इंटरनेशनल योगा डे: राजनाथ सिंह लखनऊ में राजभवन में करेंगे योग
केंद्रीय गृहमंत्री एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर 20 जून को लखनऊ आ रहे हैं. राजनाथ अपने दौरे के पहले दिन कई कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ-साथ कुछ लोगों से मुलाकात करेंगे तो वहीं दौरे के दूसरे दिन राजनाथ 21 जून को योग दिवस के अवसर पर राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.
लखनऊ: 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा, दुनिया के कई देशों में एक साथ लोग योग आसन करेंगे. केंद्रीय गृहमंत्री एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर 20 जून को लखनऊ आ रहे हैं. राजनाथ अपने दौरे के पहले दिन कई कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ-साथ कुछ लोगों से मुलाकात करेंगे तो वहीं दौरे के दूसरे दिन राजनाथ 21 जून को योग दिवस के अवसर पर राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.
इंटरनेशनल योगा डे : लोगों को जागरुक करने के लिए छात्राओं ने चेहरे पर बनवाए योग के आसनभारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि गृहमंत्री 20 जून को सुबह 11 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे, वहां से सीधे कार्यक्रम में सम्मिलित होने अजंता हास्पिटल आलमबाग जाएंगे और 11:50 बजे सिटी मान्टेसरी स्कूल कानपुर रोड में लखनऊ दूरदर्शन द्वारा निर्मित 'बस थोड़ा सा' सीरियल का अवलोकन करने जाएंगे.
पुलिस भर्ती परीक्षा: दूसरों की जगह परीक्षा देने पहुंचे दो लोग गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि दोपहर एक बजे राम निवास जैन के निवास सिन्धूनगर कानपुर रोड जाएंगे. दोपहर 2:45 बजे वीवीआईपी गेस्ट पहुंचेंगे. 05:30 बजे पश्चिम विधानसभा सम्मेलन कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए सेंट जोजफ स्कूल ठाकुरगंज जाएंगे. राजनाथ शाम 7 बजे 27वें वार्षिकोत्सव, गोमतीनगर जन कल्याण महासमिति के कार्यक्रम में सिटी माण्टेसरी स्कूल ऑडिटोरियम विशालखण्ड-2 गोमतीनगर जाएंगे. वहीं 21 जून को गृहमंत्री योग दिवस में शामिल होने के लिए सुबह 07 बजे राजभवन पहुंचेगे. गृहमंत्री सुबह 10:35 बजे एयरपोर्ट लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.