लखनऊ: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली शिकस्त से एनडीए के सहयोगी दल दूरी बनाने लगे हैं. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (सोनेलाल) भी बीजेपी पर दवाब बनाती दिख रही है. अनुप्रिया ने अपने पति और अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल के बयान का समर्थन करते हुए साफ कहा कि अब वह बीजेपी के किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी.


आशीष पटेल ने बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व पर अपने पार्टी नेताओं को लगातार अपनमानित करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि बीते छह महीने से अनुप्रिया पटेल के संसदीय क्षेत्र मिर्जापुर में होने वाले किसी भी कार्यक्रम में बीजेपी के विधायक या जिलाध्यक्ष शामिल नहीं हुए.


उन्होंने कहा था कि प्रदेश बीजेपी नेतृत्व को बताने के बाद भी इस मुद्दे पर अभी तक अपना दल (एस) से कोई बात नहीं की गई. इसके बाद पार्टी प्रमुख आशीष पटेल ने निर्णय सुनाते हुए कहा था कि अब अनुप्रिया पटेल भी यूपी सरकार के किसी भी कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगी.


उन्होंने कहा था, "जब तक केंद्रीय नेतृत्व इस मसले का समाधान नहीं करता है, तब तक हम किसी भी तरह से बीजेपी का सहयोग नहीं करेंगे."


अनुप्रिया पटेल ने गुरुवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस बयान का समर्थन किया और कहा कि अब वह बीजेपी के किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी. अनुप्रिया ने पति के बयान का समर्थन करते हुए कहा, "बीजेपी को हालिया पराजयों से सबक सीखना चाहिए. सपा-बसपा गठबंधन हमारे लिए चुनौती है, मेरी पार्टी के अध्यक्ष पार्टी का विचार व्यक्त कर चुके हैं, और मैं उससे सहमत हूं."