200 सालों तक गड्ढों के बिना चलेंगी मोदी सरकार में बनी सड़कें: नितिन गडकरी
फैजाबाद: केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने यूपी के फैजाबाद में बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में जब बीजेपी की सरकार बनेगी, तभी यहां विकास संभव होगा.
200 सालों तक न हो सड़कों में गड्ढ़ा
राजकीय इंटर कॉलेज में परिवर्तन सभा को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा, "हम यूपी में ऐसी सड़क बनाएंगे, जिसमें 200 सालों तक गड्ढ़ा न हो. 84 कोसी परिक्रमा मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया जाएगा.''
मानसरोवर जाने के लिए उत्तराखंड से रास्ता
नितिन गडकरी ने कहा, ''250 किलोमीटर के इस मार्ग के लिए डीपीआर बनाने का आदेश जारी कर दिया गया है. इसमें चार जगह यात्रियों के रुकने की व्यवस्था की जाएगी. 111 नदियों को जलमार्ग से जोड़ा जाएगा. सरयू को भी इसी मार्ग से जोड़ा जाएगा. सरयू नदी पर बैराज बनाकर इसकी शुरुआत की जाएगी."
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में ऐसी सड़कें बनाई जाएगी जो कभी टूट न सके. मानसरोवर जाने के लिए उत्तराखंड से रास्ता बनाया जाएगा.
नौजवानों को मिलेगा रोजगार
गडकरी ने कहा, "हमारा इतिहास हमारी संस्कृति का प्रतीक है. देश की विकास दर का छह से 12 प्रतिशत हिस्सा कृषि से, 12 से 24 प्रतिशत हिस्सा औद्योगिक क्षेत्र से और 52 प्रतिशत सर्विस सेक्टर से आता है. देश में उद्योग लगेंगे तो नौजवानों को रोजगार मिलेगा. उद्योग तभी लगेंगे जब कम्युनिकेशन का साधन होगा. अमेरिका में सड़क अच्छी है, इसलिए वहां का विकास हुआ है."