खगड़िया: केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने बिहार के खगड़िया जिले के मानसी प्रखंड के एकनिया में बने प्रदेश के पहले मेगा फूड पार्क के उद्घाटन से गुरुवार को इनकार कर दिया. केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री कौर ने कहा कि जब तक फूड पार्क का कार्य पूरा नहीं होगा, तब तक वह उसका उद्घाटन नहीं करेंगी. बिहार पहुंची हरसिमरत कौर ने गुरुद्वारा श्री पटना साहिब का भी दौरा किया. इसकी तस्वीरें उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की.
हरसिमरत कौर ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में कागज पर काम नहीं होता है. जनता ने चुन कर काम करने के लिए भेजा है. जब तक काम पूरा नहीं होगा, उद्घाटन नहीं करूंगी.” कौर ने आरोप लगाया, “यह सब कांग्रेस के शासनकाल में होता था. कांग्रेस शासनकाल में देश मे 45 मेगा फूड पार्क का शिलान्यास किया गया था लेकिन मात्र दो मेगा फूड पार्क में खाद्य प्रसंस्करण का कार्य पूरा हुआ. इसमें एक बाबा रामदेव का है, जो अपने दम पर काम को पूरा किया है. दूसरा हैदराबाद में पूरा हुआ था. अन्य सभी मेगा फूड पार्क को रद्द कर दिया गया था.”
यह भी देखें