मोदी के मंत्री अल्फोंस ने वाराणसी को बताया गंदा शहर, ट्रैफिक को लेकर भी जताई चिंता
इन दिनों अल्फोंस वाराणसी के दौरे पर हैं.अल्फोंस ने कहा कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में सफाई नहीं है. वाराणसी अभी उतना साफ नहीं है, अभी और सुधार करने की जरूरत है.
नई दिल्ली: सरकारी आकड़ों में भले ही प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को स्वच्छ और साफ़ बताया गया हो पर हकीकत कुछ और ही है. केंद्रीय पर्यटन मंत्री के.जे. अल्फोंस ने वाराणसी में साफ-सफाई पर सवाल उठाए हैं. इन दिनों अल्फोंस वाराणसी के दौरे पर हैं. अल्फोंस ने कहा कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में सफाई नहीं है. वाराणसी अभी उतना साफ नहीं है, अभी और सुधार करने की जरूरत है. यहां सड़के भी संकरी हैं जिस वजह से यहां ट्रैफिक की भी समस्या है.
उन्होंने कहा कि यहां चारो तरफ गंदगी फैली हुई है. मंत्री के अनुसार गंदगी और ट्रैफिक बनारस की दो मुख्य समस्याएं हैं. इनको दूर करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने ये माना कि बनारस में अभी उतनी सफाई नहीं है जितनी होनी चाहिए.
#Varanasi: The roads here are congested which results in traffic jams & is a cause of concern. The city is dirty, we need to clean it. For cleaning Ganga we have installed 3 sewage plants- Union Minister KJ Alphons on Varanasi pic.twitter.com/SaKjNdCYEh
— ANI UP (@ANINewsUP) June 5, 2018
उन्होंने कहा कि अगले वर्ष वाराणसी में 10 लाख पर्यटकों को लाने का लक्ष्य हमने तय किया है, अभी वाराणसी में पर्यटकों की संख्या 5 से 6 लाख है. इसके लिए शहर को साफ-सुथरा करने के साथ ही यहां की ट्रैफिक समस्या को दूर करना होगा.
इसके साथ ही उन्होंने गंगा नदी में रात में बोट चलाने पर भी बात की. उन्होंने कहा कि हम बड़े जहाजों के बजाय छोटे जहाज लाएंगे साथ ही गंगा की गहराई बढ़ाने पर भी काम किया जाएगा.