जोधपुर: जानें, क्यों बिजली का बिल माफ करने की मांग कर रहे लोगों ने लगाया प्रियंका गांधी का मास्क?
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश की सरकार से जनता के बिजली के बिल की माफ करने की मांग की है. इसके बाद राजस्थान में भी बिजली के बिल माफ करने की मांग उठ गई है.
जोधपुर: बिजली के बिल माफ कराने की मांग करने वालों के लिए अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी एक बड़ा चेहरा बन रही हैं. प्रियंका ने यूपी की बीजेपी सरकार से बिजली बिलों की माफ़ी की मांग उठाई, तो राजस्थान की कांग्रेस सरकार से भी यही मांग की जा रही है.
जोधपुर के जिला कलेक्टर कार्यालय में तो आज अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला, जब कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी का मास्क (मुखौटा) लगाकर कुछ युवक कलेक्टर कार्यालय पहुंच गए.
ऐसा लगता है कि देशभर में बिजली के बिल को लेकर राजनीति तेज हो चुकी है. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ज्ञापन देकर उत्तर प्रदेश की सरकार से जनता के बिजली के बिल की माफी की मांग की. उसी को देखते हुए राजस्थान में भी अब बिजली बिल माफी की मांग उठने लगी है.
जोधपुर के कलेक्टर ऑफिस में आज बिजली बिल माफी संघर्ष समिति की ओर से ज्ञापन दिया गया. ज्ञापन देने वाले सभी युवकों ने अपने चेहरे पर प्रियंका गांधी का मास्क लगा रखा था.
लॉकडाउन के दौरान सभी लोग अपने घरों में थे. आर्थिक स्थिति कोई काम नहीं होने के चलते खराब हो गई है, जिसके कारण कई लोग अपने बिजली के बिल समय पर नहीं जमा कर पाए. इसलिए बिजली बिल माफ संघर्ष समिति की ओर से 2 महीने के बिजली के बिल को माफ करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया.
राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और प्रियंका गांधी की बात कांग्रेस की सरकार मानेगी यही सोचकर जोधपुर के युवकों ने अपनी बात मनवाने के लिए प्रियंका गांधी के नाम का सहारा लिया है.