गोरखपुरः तेजी से भाग रही दुनिया में दूसरों के लिए सोचने का समय भला किसके पास है. वह भी ऐसा तबका जिसके पास न तो खाने के लिए रोटी है. न पहनने के लिए कपड़ा और न तो रहने के लिए मकान. सभी जानते हैं कि उन्‍हें अपनी इस आम जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्‍हें क्‍या-क्‍या पापड़ नहीं बेलने पड़ते हैं. ऐसे में इन जरूरतमंदों की मदद के लिए युवा व्‍यापारियों की टोली ने आगे बढ़कर हाथ बढ़ाया है. उन्‍होंने जनता फ्रिज और आलमारी लगाकर दूसरों के लिए भी नजीर पेश की है. इस फ्रिज से जरूरतमंद खाना और नाश्‍ता भी खुद से दिन-रात किसी भी समय निःशुल्‍क ले सकते हैं. इसके साथ ही जनता आलमारी से मनपसंद कपड़े भी निकालकर ले जा सकते हैं.



गोरखपुर के युवा व्‍यवसायी अनुराग चांदवासिया, प्रीति चांदवासिया और रेस्‍टोरेंट चलाने वाले सतीश द्विवेदी, सुप्रिया और अश्‍वनी गुप्‍ता ने मिलकर ये पहल की है. अनुराग बताते हैं कि उन्‍हें भागदौड़ भरी जिंदगी में ऐसे तबके के लोगों के लिए कुछ करने का ख्‍याल आया. उन्‍होंने पत्‍नी प्रीति से अपने मन में चल रही बात को रखा. प्रीति ने भी पति अनुराग की पहल का स्‍वागत किया और इसमें उनका साथ देने का वायदा भी किया. इसके बाद जरूरत इस बात की रही कि कुछ लोग उनकी इस मुहिम में साथ दें. सबसे बड़ा प्रश्‍न ये था कि इसकी शुरुआत कैसे और कहां से की जाय. उन्‍होंने अपनी बात रेस्‍टोरेंट व्‍यापार से जुड़े दोस्‍त सतीश द्विवेदी, सुप्रिया और अश्‍वनी से रखी.


जरूरतमंदों के लिए कुछ करने की पहल पर तीनों ने उनका साथ दिया और पार्क रोड स्थित रेस्‍टोरेंट के इन्‍ट्रेंस पर जरूरतमंदों के लिए 24 घंटे खाना, नाश्‍ता और आलमारी में कपड़ा रखने की योजना तैयार हो गई. इसके बाद उन्‍होंने इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए व्‍यापारियों और शहरवासियों से अपील करता हुआ वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया. इसमें उन्‍होंने गोरखपुर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने यहां बनने वाले खाने में एक इंसान के खाने भर का खाना अधिक बनाएं और जनता फ्रिज में लाकर रखें. जिससे एक गरीब का पेट भर सके. इसके साथ ही उन्‍होंने रॉ मे‍टेरियल भी लाकर देने की अपील की.



युवा व्‍यापारियों की टोली ने लोगों से पुराने और यूज से बाहर हो चुके कपड़ों को भी जनता आलमारी में लाकर रखने की अपील की.


रविवार को नगर विधायक डा. राधामोहन दास अग्रवाल जब इसकी शुरूआत करने पहुंचे, तो वहां खाना और कपड़ा देने और उसे लेने वाले जरूरतमंदों की भी कतार लग गई. उन्‍होंने जरूरमंदों को न सिर्फ खाना दिया और उन्‍हें पहनने के लिए कपड़े भी भेंट किए. युवा व्‍यवसाई अनुराग, प्रीति, सतीश, सुप्रिया और अश्‍वनी ने बताया कि ये जनता फ्रिज और आलमारी जरूरतमंदों के लिए 24 घंटे खुली रहेगी. वे जब चाहें आकर खाना और कपड़े ले सकते हैं. उन्‍होंने बताया कि उनका ये प्रयास सफल रहा, तो वे जनता फ्रिज और आलमारी शहर के अन्‍य स्‍थानों पर भी लगाएंगे.


उन्नाव कांड: सीबीआई ने तीन घंटे तक की ट्रक हेल्पर के घर की छानबीन, खंगाले दस्तावेज


गोरखपुर: किशोर दा के जन्‍मदिन पर अनोखा रिकार्ड, चौदह साल के आभास ने चार घंटे तक मैलोडिका पर बजाए उनके 100 गाने


यूपी: अगस्त क्रांति के मौके पर वृक्षारोपण महाकुंभ, लगाए जाएंगे 22 करोड़ पौधे