देवरिया: यूपी के देवरिया जिले में मंडप से फरार दुल्हन दूसरे दिन प्रेमी के घर मिली. उसके बाद पंचायत बुलाई गई और दोनों परिवार की रजामंदी से दुल्हन की उसके प्रेमी के साथ विधि-विधान के साथ शादी करा दी गई. अब इस बात की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है.
देवरिया कोतवाली के एक गांव की युवती की शुक्रवार को बारात आई. द्वारपूजा और जयमाल की रस्म भी पूरी हो गई. इसके बाद दुल्हन फरार हो गई. पूरी रात दुल्हन की तलाश हुई. शनिवार को भी उसका पता नहीं चल सका. रविवार को पता चला कि वह प्रेमी के घर है.
इसके बाद पंचायत बुलाई गई. पंचायत में फरार दुल्हन ने सभी के सामने प्रेमी से शादी करने की बात कही. इस पर दोनों पक्ष शादी को राजी हो गए. दोनों परिवार की रजामंदी के बाद पंचायत की मौजूदगी में दुल्हन और उसके प्रेमी की शादी करा दी गई.
ये शादी गांव के मंदिर में ही पूरे विधि-विधान और रीति-रिवाज के साथ वैदिक मंत्रोचार के बीच सम्पन्न हुई. इस दौरान गांव के लोगों के साथ दोनों परिवार और नाते रिश्तेदार भी मौजूद रहे. इस शादी की आस-पास के गांव में भी खूब चर्चा है.