झांसी: झांसी में एक तरफा मोहब्बत का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप पने दांतो तले उंगली दबा लेंगे. अपने प्यार को पाने के लिए सिरफिरे आशिक ने लड़की के भाई को किडनैप कर लिया और फिरौती में लड़की को मांगने का प्लान बनाया. पहले तो आशिक ने युवती को अपनी बातों में उलझाकर उसे भगाने का प्रयास किया, लेकिन जब वह सफल नहीं हुआ तो उसने माशूका को पाने की हसरत में उसने उसके 5 साल के मासूम भाई को अगवा कर लिया. ये हादसा कोई बड़ा रूप ले सकता था पर बड़ागांव पुलिस की तत्परता से ये रुक गया.

बड़ागांव थाना इलाके के दिगारा में रहने वाले अभय की कुछ दिन पहले महक (काल्पनिक नाम) नाम की लड़की से मुलाकात हुई. इसके बाद अभय ने बातों ही बातों में अपना दिल महक को दे दिया. वह उसे बेशुमार चाहने लगा था. उसे भी लग रहा था कि महक भी उसको दिलो जान से प्यार करती है. मौका देखकर जब एक दिन अभय ने अपनी मोहब्बत का इजहार किया तो महक ने उसे साफ इनकार कर दिया. लेकिन अभय महक को हर हाल में पाना चाहता था. इसके लिए वह कुछ भी करने के लिए तैयार था. प्यार में पागल हुए अभय ने एक ऐसा प्लान बना लिया, जिसके खुलासे के बाद लोगों के होश उड़ गए. अभय ने युवती के पांच साल के मासूम आरंभ के अपहरण का प्लान बनाया. उस 5 साल के मासूम को अभय के मंसूबे समझने का मौका मिलता इससे पहले ही उसे फुसलाकर अगवा कर लिया गया.


एक तरफा प्यार में यूं रची गई किडनैपिंग की साजिश
इस मामले के बारे बात करते हुए थानाध्यक्ष बड़ागांव ने बताया कि अभय ने एक परिचित के चार पहिया वाहन लेकर आरंभ का अपहरण कर लिया. इस घिनौने कृत्य में उसका एक दोस्त भी मददगार था. वह फिरौती के रूप में अपने प्यार महक की मांग करने वाला था. अभय पहले किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंचना चाहता था और आरंभ के बदले महक को पाने की हसरत पूरी कर करना चाहता था. इससे पहले ही पुलिस को मुखबिर खास से उसके प्लान की भनक लग गई.


ऐसे पुलिस ने नाकाम किया प्लान
गत दिवस आरंभ के अपहरण की जानकारी मिलने पर बड़ागांव थाना इंचार्ज प्रवीण यादव ने पुलिसिया जाल बिछा दिया. मुखबिर से जानकारी मिलीं कि एक युवक बबीना टोल प्लाजा के पास देखा गया है. उसके पास एक बच्चा भी है. ये जानकारी मिलते ही प्रवीण के कान खड़े हो गए. प्रवीण ने अपनी टीम के साथ टोल प्लाजा के पास ललितपुर रोड पर दबिश दी. पुलिस को देखकर अभय ने भागने की कोशिश की. पुलिस ने घेराबंदी कर अभय को दबोच लिया. पुलिल ने आरोपी के खिलाफ धारा 363, 364 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे सलाखों के पीछे भेज दिया.


पूछताछ में अभय ने बताया कि मैं सिर्फ महक को चाहता हूं
पुलिस को पूछताछ में अभय ने बताया कि मैं सिर्फ महक को चाहता हूं. अपहरण के बाद आरंभ के बदले महक की फिरौती मांगता और बाद में उसके साथ शादी कर लेता. यदि ऐसा नहीं होता तो आरंभ की जान पर बन आती. पुलिस ने सिरफिरे आशिक को जेल भेज दिया है.