जालौन, एबीपी गंगा। जालौन में आज एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. प्रवासी मजदूरों से भरी डीसीएम में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसके चलते हादसे में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि 14 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. डीसीएम में कुल 46 प्रवासी मजदूर सवार थे. सभी मुंबई से अपने गृह जनपद जा रहे थे. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मजदूरों को एम्बुलेंस से राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में भर्ती कराया है.


आपको बता दें कि घटना जालौन के एट थाना क्षेत्र के NH-27 पर स्थित ग्राम गिरथान के पास की है. जहां पर 46 प्रवासी मजदूर मुंबई से जौनपुर के लिय निकले थे. सफर को दौरान जब मजदूरों से भरी डीसीएम ग्राम गिरथान के पास पहुंची तो डीसीएम में किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि डीसीएम हाइवे से गड्ढ में चली गयी। डीसीएम सवार एक महिला व एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि 14 अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये.


जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल मजदुरों को एम्बुलेंस की सहायता से राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई भिजवाया. जहां पर सभी मजदूरों का इलाज किया जा रहा है. ये सभी मजदूर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों प्रयागराज, बनारस, भदोही, बस्ती, जौनपुर जैसे शहरों के रहने वाले थे. वहीं पुलिस के द्वारा मृतकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है.