उन्नाव: उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद लगातार लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इसी बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पीड़िता के परिजनों से शनिवार को मुलाकात की और ढाढस बंधाया.. परिजनों ने प्रियंका गांधी को बताया कि आरोपी एक साल से उनके पूरे परिवार को प्रताड़ित कर रहे थे. प्रियंका ने दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से 20 मिनट तक बातचीत की.
प्रियंका गांधी ने कहा, "उन्नाव में जिस तरह माखी की घटना और अब दुष्कर्म पीड़िता की मौत हुई है, उससे साफ है कि उन्नाव में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं."
पीड़िता के पिता ने प्रियंका गांधी को आपबीती सुनाई और कहा कि एक साल से परिवार पर अत्याचार किया जाता रहा है.
उन्होंने कहा, "मैंने यह भी सुना है कि दोषियों का बीजेपी से संबंध है. राज्य में अपराधियों में कोई डर नहीं है."
प्रियंका ने कहा, "प्रदेश की भाजपा सरकार में महिला उत्पीड़न की घटना बढ़ रही है. दुष्कर्म पीड़िता और उसके परिवार को बराबर धमकी मिल रही थी, लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया."
उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री इस सवाल का जवाब दें कि आखिर प्रदेश में महिलाओं का क्या स्थान है. माखी और जिस तरह से एक और बेटी की मौत हुई है, उसने व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं."
कांग्रेस महासचिव ने राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि राज्य में अपराधियों की कोई जगह नहीं है, लेकिन मुझे तो लगता है कि यहां महिलाओं के लिए कोई जगह नहीं है. प्रशासन को बताना पड़ेगा कि ऐसा क्यों हो रहा है."
उन्नाव पीड़िता की भाभी ने बताया, "प्रियंका ने कहा कि वह हमारे साथ न्याय के लिए लड़ेंगी. हमारी एकमात्र मांग है कि दोषियों को फांसी दी जाए, तभी मेरी ननद की आत्मा को शांति मिलेगी."
वहीं एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत में प्रियंका ने कहा, ''मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. कोई और सीएम होता तो इसकी जिम्मेदारी जरूर लेता. सीएम योगी को इस्तीफा दे देना चाहिए.''
प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट करके भी अपनी बात रखी है. प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, ''मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि उन्नाव पीड़िता के परिवार को इस दुख की घड़ी में हिम्मत दे. यह हम सबकी नाकामयाबी है कि हम उसे न्याय नहीं दे पाए.''
सामाजिक तौर पर हम सब दोषी हैं लेकिन ये उत्तर प्रदेश में खोखली हो चुकी कानून व्यवस्था को भी दिखाता है. प्रियंका पीड़िता के परिवार से मिलने उन्नाव रवाना हो गई हैं.
एक दूसरे ट्वीट में प्रियंका ने कहा, ''उन्नाव की पिछली घटना को ध्यान में रखते हुए सरकार को तत्काल पीड़िता को सुरक्षा क्यों नहीं दी गई? जिस अधिकारी ने उसका FIR दर्ज करने से मना किया उस पर क्या कार्रवाई हुई? उप्र में रोज रोज महिलाओं पर जो अत्याचार हो रहा है, उसको रोकने के लिए सरकार क्या कर रही है?
नागरिकता संशोधन बिल: एनडीए के लिए राहत की ख़बर, एलजेपी नहीं करेगी बिल का विरोध
Box Office: 'पति पत्नी और वो' ने 'पानीपत' को पछाड़ा, कार्तिक की फिल्म ने दोगुनी से भी ज्यादा कमाई