उन्नाव: बदमाशों की गोली से दरोगा घायल, इनामी अपराधी गिरफ्तार
उन्नाव जिले के पुरवा क्षेत्र में बदमाशों के साथ मुठभेड़ में गोली लगने से एक दरोगा जख्मी हो गया और एक अपराधी गिरफ्तार हो गया.
उन्नाव: योगी आदित्यनाथ के सत्ता में आने के बाद से ही यूपी में बदमाशों का एनकाउंटर जोरो पर है. ताजा मामला उन्नाव जिले का है जहां के पुरवा क्षेत्र में बदमाशों के साथ मुठभेड़ में गोली लगने से एक दरोगा जख्मी हो गया और एक अपराधी गिरफ्तार हो गया. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपये के इनामी एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक पुष्पांजलि ने बताया कि बुधवार रात पुरवा क्षेत्र में दो बदमाशों के मोटरसाइकिल से घूमने की सूचना मिली थी. इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने इलाके में वाहन निरीक्षण अभियान शुरू किया था. इस दौरान पुलिस के सामने पड़े मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी.
अधिकारी ने बताया कि बदमाशों की गोली लगने से दारोगा प्रदीप सिंह घायल हो गएं. उसके बाद पुलिस की ओर से की गई जवाबी गोलीबारी में एक बदमाश के पैर में गोली लग गयी जबकि उसका दूसरा साथी भाग गया. पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पहचान शातिर इनामी अपराधी धनराज लोध के रूप में हुई है.
पुष्पांजलि ने बताया कि धनराज पर हत्या और लूट समेत कई जघन्य अपराधों के कुल 17 मामले दर्ज हैं, और वह 25 हजार का इनामी भी है. पुलिस अधीक्षक के अनुसार दूसरे बदमाश को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.