नई दिल्ली: उन्नाव के चर्चित गैंगरेप केस की पीड़िता के एक्सीडेंट की जांच सीबीआई करेगी. केंद्र ने मंगलवार को अपने एक आदेश में कहा कि सड़क दुर्घटना मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई है. गैंगरेप के मामले में पहले ही सीबीआई बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ जांच कर रही है. सेंगर को उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक्सीडेंट के मामले में भी आरोपी बनाया है. इस बीच पीड़िता को लेकर अस्पताल ने कहा है कि उसकी हालत गंभीर है.



उत्तर प्रदेश सरकार ने सड़क दुर्घटना की जांच सीबीआई को सौंपे जाने की सोमवार देर रात सिफारिश की थी. उत्तर प्रदेश के प्रधान गृह सचिव अरविंद कुमार ने कहा था, ‘‘सरकार ने रायबरेली जिले के गुरबख्शगंज थाना में आईपीसी की धारा 302,307, 506,120 के तहत दर्ज अपराध संख्या 305/2019 की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया है. इस बारे में एक औपचारिक अनुरोध भारत सरकार को भेजा गया है.’’






उन्नाव गैंगरेप की पीड़िता रविवार को कार से अपने परिवार के साथ रायबरेली जा रही थी. इसी दौरान एक ट्रक ने टक्कर मार दी. घटना में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई. पीड़िता और वकील बुरी तरह जख्मी हो गए. दोनों को लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


मंगलवार शाम को केजीएमयू द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया है कि पीड़िता को गंभीर चोटें आई हैं और उसकी स्थिति जस की तस बनी हुई है. वह अभी भी वेंटीलेटर पर है. मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक पीड़िता का ब्लड प्रेशर गिर रहा है. एक्सीडेंट की वजह से फेफड़ों में भी चोटें आई हैं. साथ ही दाहिने कॉलर की हड्डी भी फ्रैक्चर है.


केजीएमयू ट्रामा सेंटर के प्रवक्ता डॉ संदीप तिवारी ने बताया कि अभी भी पीड़िता की हालत कल जैसी ही बनी हुई है. उसकी हालत एम् कोई सुधार नहीं आया है. पीड़िता को वेंटीलेटर पर रखा गया है और एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम उसकी सेहत पर नजर बनाए हुए हैं. डॉ तिवारी के मुताबिक, फ्रेक्चर और ब्लीडिंग से पीड़िता की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. फेफड़ों में ब्लीडिंग की वजह से भी स्थिति गंभीर है. एक्सीडेंट की वजह से सिर में भी गंभीर चोटें आई हैं


पीड़िता के परिवार का दावा है कि रायबरेली में हुई सड़क दुर्घटना पीड़िता को मारने की साजिश है. पूरी साजिश बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर ने रची. उत्तर प्रदेश के बांगरमऊ से चार बार के विधायक सेंगर को पिछले साल अप्रैल में गिरफ्तार किया गया था.


उन्नाव गैंगरेप: पीड़िता के चाचा को मिली शॉर्ट टर्म जमानत, विपक्ष के निशाने पर बीजेपी


विपक्षी पार्टियां सड़क से लेकर संसद तक मामले को उठा रही है. कांग्रेस ने कल उपवास का फैसला किया है. कांग्रेस ने आज लखनऊ में भी प्रदर्शन किया. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अस्पताल जाकर पीड़िता की हालत जानी. विपक्षी पार्टियों का कहना है कि गैंगरेप जैसे संगीन मामलों में आरोपी विधायक के खिलाफ बीजेपी क्यों नहीं कार्रवाई कर रही है. वहीं बीजेपी का कहना है कि सेंगर को पहले ही निलंबित किया जा चुका है.