उन्नाव गैंगरेप मामला: दुर्घटना में पीड़िता की हालत गंभीर, मां समेत 2 की मौत, केस में बीजेपी MLA है आरोपी
उन्नाव गैंगरेप केस जून 2017 में सुर्खियों में आया था, जब पीड़ित ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर खुदकुशी की कोशिश की थी. बाद में पीड़ित के पिता की पिटाई से मौत हो गई थी. परिवार ने पुलिस और बीजेपी विधायक के परिवार पर मारपीट का आरोप लगाया था.
रायबरेली: उन्नाव गैंगरेप मामले में पीड़ित लड़की की मां और उसके रिश्तेदार की आज रायबरेली में सड़क हादसे में मौत हो गई. पीड़िता, वकील महेंद्र सिंह और अन्य गंभीर रूप से जख्मी हैं. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित लड़की परिवार और वकील के साथ कार से जा रही थी. इसी दौरान ट्रक और कार की टक्कर हो गई. कार में पीड़िता, उसकी मां, चाची, बहन और वकील मौजूद थे. दुर्घटना में मां और एक रिश्तेदार की मौत हो गई. उन्नाव गैंगरेप मामले में मुख्य गवाह की पहले ही संदिग्ध मौत हो चुकी है.
घायल वकील महेंद्र सिंह के सहयोगी वकील विमल कुमार यादव ने कहा, ''सड़क दुर्घटना में पीड़ित, उसकी मां, उसकी चाची और उसके वकील घायल हो गए. पीड़ित की मां और चाची की मौत हो गई. पीड़िता और उसके वकील की हालत गंभीर है.''
Advocate Vimal Kumar Yadav, Junior of Advocate Mahendra Singh (lawyer of the victim in Unnao rape case): Victim, her mother, her aunt, and her lawyer were injured in the accident. Victim's mother and aunt succumbed to injuries; the victim and her lawyer are in critical condition. pic.twitter.com/5svvG7vDBz
— ANI UP (@ANINewsUP) July 28, 2019
यहां ध्यान रहे कि जिस ट्रक ने कार को टक्कर मारी है उस ट्रक के नंबर प्लेट पर कालिख पुती है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और ड्राइवर को हिरासत में लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. उन्नाव गैंगरेप मामले में बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर आरोपी हैं और वे फिलहाल जेल में हैं. पूरे मामले की जांच सीबीआई कर रही है.
सड़क दुर्घटना को लेकर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आशंका जताई है. उन्होंने कहा कि यह हत्या की साजिश हो सकती है, इसकी सीबीआई जांच कराई जाए.
समाजवादी पार्टी ने कहा, ''अखिलेश यादव ने कहा है कि उन्नाव की रेप पीड़िता के साथ रायबरेली जाते हुए हुआ हादसा गम्भीर घटना है जिसके पीछे उसकी हत्या की आशंका भी हो सकती है. रेप पीड़िता अपने चाचा से मिलने अपनी मां,चाची और वकील के साथ कार द्वारा उन्नाव से रायबरेली जा रही थी. उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मारी जिसमे उनकी मां और चाची की मृत्यु हो गई है और रेप पीड़िता और वकील गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर लखनऊ में भर्ती है.''
अखिलेश यादव ने रेप पीड़िता के साथ घटी घटना की जांच सीबीआई से कराने की मांग की. उन्होंने कहा इस घटना से बीजेपी का विघायक सम्बद्ध है और प्रदेश में बीजेपी की सरकार है. प्रदेश में जंगल राज है. अपराधी बेख़ौफ़ हैं. सीबीआई की जांच से ही इस हादसे पर से पर्दा उठ सकेगा.