रायबरेली: उन्नाव गैंगरेप मामले में पीड़ित लड़की की मां और उसके रिश्तेदार की आज रायबरेली में सड़क हादसे में मौत हो गई. पीड़िता, वकील महेंद्र सिंह और अन्य गंभीर रूप से जख्मी हैं. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित लड़की परिवार और वकील के साथ कार से जा रही थी. इसी दौरान ट्रक और कार की टक्कर हो गई. कार में पीड़िता, उसकी मां, चाची, बहन और वकील मौजूद थे. दुर्घटना में मां और एक रिश्तेदार की मौत हो गई. उन्नाव गैंगरेप मामले में मुख्य गवाह की पहले ही संदिग्ध मौत हो चुकी है.


घायल वकील महेंद्र सिंह के सहयोगी वकील विमल कुमार यादव ने कहा, ''सड़क दुर्घटना में पीड़ित, उसकी मां, उसकी चाची और उसके वकील घायल हो गए. पीड़ित की मां और चाची की मौत हो गई. पीड़िता और उसके वकील की हालत गंभीर है.''






यहां ध्यान रहे कि जिस ट्रक ने कार को टक्कर मारी है उस ट्रक के नंबर प्लेट पर कालिख पुती है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और ड्राइवर को हिरासत में लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. उन्नाव गैंगरेप मामले में बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर आरोपी हैं और वे फिलहाल जेल में हैं. पूरे मामले की जांच सीबीआई कर रही है.


सड़क दुर्घटना को लेकर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आशंका जताई है. उन्होंने कहा कि यह हत्या की साजिश हो सकती है, इसकी सीबीआई जांच कराई जाए.


समाजवादी पार्टी ने कहा, ''अखिलेश यादव ने कहा है कि उन्नाव की रेप पीड़िता के साथ रायबरेली जाते हुए हुआ हादसा गम्भीर घटना है जिसके पीछे उसकी हत्या की आशंका भी हो सकती है. रेप पीड़िता अपने चाचा से मिलने अपनी मां,चाची और वकील के साथ कार द्वारा उन्नाव से रायबरेली जा रही थी. उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मारी जिसमे उनकी मां और चाची की मृत्यु हो गई है और रेप पीड़िता और वकील गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर लखनऊ में भर्ती है.''


अखिलेश यादव ने रेप पीड़िता के साथ घटी घटना की जांच सीबीआई से कराने की मांग की. उन्होंने कहा इस घटना से बीजेपी का विघायक सम्बद्ध है और प्रदेश में बीजेपी की सरकार है. प्रदेश में जंगल राज है. अपराधी बेख़ौफ़ हैं. सीबीआई की जांच से ही इस हादसे पर से पर्दा उठ सकेगा.