उन्नाव: उत्तर प्रदेश के पुरवा विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के विधायक अनिल सिंह को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. अनिल सिंह को फेसबुक पर लगातार कोई शख्स गाली-गलौच के साथ जान से मार देने की धमकी दे रहा है. विधायक का कहना है कि चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद से उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही हैं.
बिघापुर कोतवाली इंचार्ज उमेश त्यागी ने कहा कि विधायक अनिल सिंह की तहरीर पर आईटी सेल में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. विधायक को जान से मारने की धमकी मिल रही थी. मामले की जांच की जा रही है.
दरअसल विधायक अनिल सिंह के एक फेसबुक पोस्ट को पड़रीखुर्द प्रधान के बेटे दीपक त्रिवेदी ने पंद्रह अगस्त को शेयर किया था. पोस्ट में पुरवा विधायक एवं उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक एक दूसरे से हाथ जोड़कर मिलते हुए नजर आ रहे हैं. उस पोस्ट पर दीपक त्रिवेदी का फेसबुक फ्रेंड बबलू (बबलू गौतम) द्वारा अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौज से भरा कमेंट किया गया था. बबलू द्वारा पुरवा विधायक अनिल सिंह और दीपक त्रिवेदी को जान से मार देने की बात कही जा रही थी.
दीपक त्रिवेदी ने पुरवा विधायक का पोस्ट शेयर किया था जिसपर बबलू ने कमेंट किया था कि तुम्हारे विधायक ने दल बदला है, ये ठीक नहीं किया. मैं तुम्हारे विधायक को देख लूंगा और साथ ही उसने अन्य कार्यकर्ताओं को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए गोली मारने की भी बात भी कही गई है.
विधायक अनिल सिंह ने कहा कि क्रॉस वोटिंग से व्याकुल होकर राजनैतिक द्वेष या कोई अन्य कारण वश ऐसी धमकी मिल रही है. मैं धमकी से नहीं डरता. मैंने पहले ही कहा है कि पुरवा के विकास और गरीबों की सेवा के लिए मुझे जान भी देनी पड़े तो कोई गुरेज नहीं है. मेरा क्रॉस वोट का फैसला पुरवा के हित में था.