उन्नाव: उन्नाव गैंगरेप केस में आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर को उन्नाव जेल से निकालकर सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. जेल में करीबियों के साथ जनता दरबार लगाने और गवाहों को प्रभावित करने की शिकायतें सामने आने के बाद बीजेपी विधायक समेत केस से जुड़े सभी आरोपियों को उन्नाव के बजाय लखनऊ की जेल में शिफ्ट करने का आदेश दिया गया था. पीड़ित परिवार और सीबीआई की सिफारिश पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सभी आरोपियों को उन्नाव से हटाकर दूसरी जेल में शिफ्ट करने को कहा था.


इलाहाबाद हाईकोर्ट में पीड़ित परिवार की ओर से दाखिल अर्जी में कहा गया कि कुलदीप सिंह सेंगर जेल से भी गवाहों और गांव वालों को प्रभावित कर रहे हैं. पीड़ित परिवार ने सीबीआई से काम में भी तेजी और पारदर्शिता लाने की मांग की थी. इस मामले की अगली सुनवाई 21 मई को होगी.


बता दें कि उन्नाव के माखी क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती ने बांगरमऊ से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनके भाइयों पर पिछले साल जून में गैंगरेप का आरोप लगाया था. मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने के बाद सेंगर को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि सेंगर की गिरफ्तारी काफी देर में हुई थी. इसे लेकर योगी सरकार की आलोचना भी हुई थी.