लखनऊ: उन्नाव रेप केस की पीड़िता की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है. इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि पीड़िता को निमोनिया हो गया है और अभी वेंटिलेटर पर ही है. इस बीच एक्सीडेंट और रेप केस की जांच कर रही सीबीआई ने शनिवार को बीजेपी से निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से पूछताछ की. सेंगर रेप के आरोप में इस समय सीतापुर जेल में बंद है.
सीबीआई का तीन सदस्यीय दल सीतापुर जिला जेल गया और करीब छह घंटे तक सेंगर से पूछताछ की. सीबीआई की एक अन्य चार सदस्यीय टीम शनिवार को रेप पीड़िता के उन्नाव स्थित गांव गयी. माखी के थाना प्रभारी नारदमुनि ने बताया कि सीबीआई टीम गांव में कई घंटे तक रही हालांकि उस समय पीड़िता के परिवार का कोई भी सदस्य गांव में मौजूद नहीं था.
शुक्रवार को सीबीआई ने रेप पीड़िता के चाचा से रायबरेली जेल में पूछताछ की थी. रात में रायबरेली जिला प्रशासन ने उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार चाचा को दिल्ली की तिहाड़ जेल भेज दिया. रायबरेली में सीबीआई टीम गुरबख्शगंज इलाके में दुर्घटनास्थल पर पहुंची. टीम ने मौका-ए-वारदात और मारूति स्विफ्ट कार को टक्कर मारने वाले ट्रक का निरीक्षण किया. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचे पुलिस अधिकारियों से भी सीबीआई की टीम ने बातचीत की.
इस बीच विधायक के तीन शस्त्रों के लाइसेंस शुक्रवार को निरस्त कर दिये गये . 27 जुलाई को को रेप पीड़िता और उसके परिवार को लेकर जा रही कार में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी थी. दुर्घटना में पीड़िता की मौसी और चाची की मौत हो गयी जबकि पीड़िता और उनके वकील गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
पीड़िता को निमोनिया हुआ
केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में पीड़िता की देखरेख कर रहे डाक्टरों ने बताया कि पीड़िता को निमोनिया हो गया है और उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. वह अभी भी वेंटिलेटर पर है. डॉक्टरों ने बताया कि वकील को वेंटिलेटर से हटा लिया गया है लेकिन वह अभी खतरे से बाहर नहीं हैं. पीड़िता और उनके वकील दोनों की चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही है.
UP: रेप के आरोपी कुलदीप सेंगर के लिए BJP विधायक की हमदर्दी, कहा- मुश्किल समय से पार पा लेंगे
अदालत के निर्देश के क्रम में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने पीड़िता और उसके परिवार वालों की सुरक्षा संभाल ली है. सीआरपीएफ जवान केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में तैनात हैं . जवान ट्रामा की तीसरी मंजिल के प्रवेश द्वार पर तैनात हैं, जहां पीड़िता को वेंटिलेटर पर रखा गया है. यहां हर किसी को प्रवेश की इजाजत नहीं है. केवल परिवार वाले और डॉक्टर ही आ जा सकते हैं. उधर महिला अधिकारियों सहित सीबीआई अफसरों का दल पीड़िता के परिवार वालों से बातचीत करने ट्रॉमा सेंटर पहुंचा.
बीजेपी नेता की सेंगर से हमदर्दी
इस बीच बीजेपी के एक विधायक ने उन्नाव रेप मामले के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के प्रति हमदर्दी व्यक्त करते हुए विवादास्पद बयान दे डाला. बीजेपी ने हालांकि विधायक के बयान से यह कहते हुए किनारा कर लिया है कि यह विधायक की निजी राय हो सकती है .
हरदोई से बीजेपी विधायक आशीष सिंह आशू का एक वीडियो शनिवार को समाचार चैनलों पर वायरल हुआ, जिसमें वह एक कार्यक्रम में बोल रहे हैं कि हमारे भाई कुलदीप सिंह सेंगर मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं. हमारी शुभकामनाएं सेंगर के साथ हैं और हम उम्मीद करते हैं कि सेंगर जल्द ही इस मुश्किल समय से पार पा लेंगे .
उधर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उन्नाव की बेटी के समर्थन में पार्टी के हस्ताक्षर अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए लखनऊ की लड़कियों का धन्यवाद किया. प्रियंका ने ट्वीट किया, ''आज लखनऊ की लड़कियां भारी संख्या में उन्नाव की बेटी को न्याय दिलाने के लिए हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा ले रही हैं.' उन्होंने कहा, 'अपराधियों को सरंक्षण और रेप जैसे जघन्य अपराध करने के बाद भी अपराधियों के मन में कोई भय न होने को चुनौती इसी साहस और एकता से दी जा सकती है .''