उन्नाव रेप केस: इलाहाबाद HC ने योगी सरकार को लगाई फटकार, पूछा- क्यों नहीं हुई बीजेपी MLA की गिरफ्तारी
Unnao Rape Case: उन्नाव गैंगरेप मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को आज कड़ी फटकार लगाई. हाईकोर्ट ने साफ-साफ पूछा कि सरकार एक घंटे के भीतर बताए की वह बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तार करेगी या नहीं?
इलाहाबाद: उन्नाव गैंगरेप मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को आज कड़ी फटकार लगाई. हाईकोर्ट ने साफ-साफ पूछा कि सरकार एक घंटे के भीतर बताए की वह बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तार करेगी या नहीं? इस मामले में कोर्ट लंच के बाद दोपहर दो बजकर 15 मिनट पर सुनवाई करेगा.
वहीं सुनवाई के दौरान एसआईटी की तरफ से कोर्ट में बताया गया कि विधायक की गिरफ्तारी करना चाहते हैं, लेकिन मामला सीबीआई को ट्रांसफर होने की वजह से तकनीकी रूप से हम गिरफ्तार नहीं कर सकते हैं. जिसपर अदालत ने पूछा कि सीबीआई जांच शुरू होने तक क्या एसआईटी हाथ पर हाथ रखकर बैठी रहेंगी? अब तक उसने विधायक को क्यों नहीं गिरफ्तार किया?
यूपी सरकार ने अब तक की गई कार्रवाई की रिपोर्ट पेश कर दी है. कड़ी आलोचनाओं का सामना कर रही योगी सरकार ने बुधवार रात को उन्नाव केस की जांच सीबीआई से कराने का फैसला किया था. जिसके बाद उनके खिलाफ आज सुबह उन्नाव के माखी थाने में केस दर्ज की गई.
आपको बता दें कि आज उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने विधायक की गिरफ्तारी पर कहा था कि मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है ऐसे में जांच एजेंसी ही विधायक की गिरफ्तारी पर फैसला लेगी.
उन्नाव केस: लीपापोती में जुटी UP पुलिस, 'माननीय' बीजेपी MLA की गिरफ्तारी पर कहा- CBI ही लेगी फैसला