लखनऊ: लखनऊ में ट्रॉमा सेंटर में संदिग्ध युवक को पकड़ा गया है जो उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के पास जा रहा था. ये शख्स खुद को शाहजहांपुर का बता रहा है. पुलिस इस संदिग्ध युवक से पूछताछ कर रही है. रायबरेली में हुई दुर्घटना के बाद उन्नाव रेप पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है. साथ ही हादसे में जख्मी वकील की भी हालत नाजुक है. दूसरी ओर यूपी सरकार ने केंद्र सरकार से उन्नाव रेप पीड़िता की गाड़ी हादसे की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश की है.


रायबरेली में हादसे के बाद उन्नाव रेप कांड के आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर और उनके भाई मनोज के खिलाफ हत्या का केस दर्ज हो गया है. इस मामले में 10 नामजद और 15 से 20 अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज क्या गया है. सभी पर हत्या, हत्या का प्रयास और आपराधिक साजिश की धाराओं में मुकदमा किया है.


पीड़िता के साथ हादसे के बाद विधायक कुलदीप सेंगर का परिवार लापता है. उन्नाव के माखी में घर पर ताला लटका हुआ है. परिवार कहां है इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं है.


उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हादसा हुआ या साजिश रची गई इसकी जांच हो रही है. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जमा किए हैं. आईजी रेंज एसके भगत भी रात में उन्नाव पहुंच गए हैं. यूपी के डीजीपी उन्नाव रेप कांड की पीड़िता के परिवार से मिले और पीड़ित परिवार को कार्रवाई का भरोसा दिया.


हादसे में जिन दोनों महिलाओं की मौत हुई थी उनका पोस्टमार्टम हो चुका है और आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.


उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हादसे को लेकर राजनीति भी गर्म है. प्रियंका गांधी ने आरोपी विधायक सेंगर को पार्टी से नहीं निकालने पर बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में प्रदर्शन भी किया. दूसरी ओर दिल्ली में योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण ने इंडिया गेट पर टॉर्च जलाकर प्रदर्शन किया.


समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्नाव रेप कांड की पीड़िता के साथ हादसे को साजिश बताया. माना जा रहा है कि अखिलेश पीड़िता से मिलने अस्पताल जा सकते हैं.


दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अस्पताल में उन्नाव रेप कांड की पीड़िता और वकील से मुलाकात की और योगी सरकार को चिट्ठी लिखकर पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाने की मांग की.