एक्सप्लोरर
Advertisement
जब तक पहले राउंड की काउंटिंग ना हो, तब तक दूसरे राउंड की EVM को छुआ भी न जाए : आजम खान
बता दें कि आज़म खान ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि मतगणना में ईवीएम खोले जाते वक़्त कुछ भी खेल हो सकता है इसलिए हमे चौकन्ना रहना है और कोई गड़बड़ी नहीं होने देनी है.
रामपुर: समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान ने बुधवार को चुनाव आयोग पर तंज कसा और सवाल किया कि चुनाव आयोग पर किसी को भरोसा क्यों नहीं है?
रामपुर संसदीय सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी आजम ने कहा, "चुनाव अगर लोकतंत्र का महापर्व है तो फिर इतनी मायूसी क्यों है. सरकार चाहे किसी की भी आए, लोग इतने डरे हुए क्यों हैं."
आजम खान ने कहा कि "चुनाव परिणाम को लेकर जो एग्जिट पोल आएं हैं, उसको लेकर इतने परेशान क्यों हैं, चुनाव आयोग पर किसी को भरोसा क्यों नहीं है." "हमारे एजेंट्स और कार्यकर्ता चौकन्ने रहेंगे. जिला प्रशासन बेईमानी कराने के बारे में सोचे भी नहीं."
सपा नेता ने कहा कि जब तक पहले राउंड की मतगणना संपन्न न हो जाए, तब तक दूसरे राउंड की ईवीएम को छुआ भी न जाए.
उन्होंने कहा, "सभी राजनीतिक दलों और चुनाव आयोग को इस पर विचार करना चाहिए. चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है, लेकिन उसने अपना भरोसा खोया है. ऐसे में सिवाय मायूसी के क्या हो सकता है."
लोकसभा चुनाव: वाराणसी के ज्योतिषियों के अनुसार, देश में राजनीतिक अस्थिरता के आसार
लोकसभा चुनाव: यूपी की 80 सीटों पर मतगणना के विशेष इंतजाम, बड़ी तादाद में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती
पहले मतगणना में लगते थे दो से तीन दिन और मतगणना स्थल के बाहर लगता था 'मेला'
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion