रामपुर संसदीय सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी आजम ने कहा, "चुनाव अगर लोकतंत्र का महापर्व है तो फिर इतनी मायूसी क्यों है. सरकार चाहे किसी की भी आए, लोग इतने डरे हुए क्यों हैं."
आजम खान ने कहा कि "चुनाव परिणाम को लेकर जो एग्जिट पोल आएं हैं, उसको लेकर इतने परेशान क्यों हैं, चुनाव आयोग पर किसी को भरोसा क्यों नहीं है." "हमारे एजेंट्स और कार्यकर्ता चौकन्ने रहेंगे. जिला प्रशासन बेईमानी कराने के बारे में सोचे भी नहीं."
सपा नेता ने कहा कि जब तक पहले राउंड की मतगणना संपन्न न हो जाए, तब तक दूसरे राउंड की ईवीएम को छुआ भी न जाए.
उन्होंने कहा, "सभी राजनीतिक दलों और चुनाव आयोग को इस पर विचार करना चाहिए. चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है, लेकिन उसने अपना भरोसा खोया है. ऐसे में सिवाय मायूसी के क्या हो सकता है."
लोकसभा चुनाव: वाराणसी के ज्योतिषियों के अनुसार, देश में राजनीतिक अस्थिरता के आसार
लोकसभा चुनाव: यूपी की 80 सीटों पर मतगणना के विशेष इंतजाम, बड़ी तादाद में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती
पहले मतगणना में लगते थे दो से तीन दिन और मतगणना स्थल के बाहर लगता था 'मेला'