यूपी: मऊ में सिलेंडर फटने से 12 लोगों की मौत, 15 घायल, ATS करेगी मामले की जांच
सिलेंडर फटने से इतना जोरदार धमाका हुआ कि हादसे वाले मकान के साथ बगल वाला मकान भी गिर गया. मौके पर तेजी से राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है.
मऊ: मऊ में एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें सिलेंडर फटने से पूरा मकान ध्वस्त हो गया और 12 लोगों की मौत हो गई. 15 लोगों के घायल होने की भी खबर है. यह घटना थाना मोहम्मदाबाद के वलीदपुर बाजार की है. बताया जा रहा है कि बगल का मकान भी धमाके की वजह से गिर गया है. कई लोगों के और फंसे होने की आशंका है. मौत का आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है.
जानकारी के मुताबिक मऊ सिलेंडर ब्लास्ट की जांच स्थानिय पुलिस के अलावा एटीएस भी करेगी. एटीएस का एक टीम आज़मगढ़ से मऊ रवाना भी हो चुकी है. एटीएस ब्लास्ट के हर पहलू की जांच करेगी.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताते हुए घायलों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हादसे में घायलों को हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी. जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल सेवाएं मुहैया कराने का निर्देश भी दे दिए गए हैं.
घटना के बाद से लगातार राहत और बचाव का कार्य जारी है. लोगों को मलबे से बाहर निकालने का काम किया जा रहा है. प्रशासन के साथ स्थानिय लोग भी राहत कार्य में लगे हुए हैं.
मऊ के जिला अधिकारी ग्यान प्रकाश त्रिपाठी के अनुसार, खाना पकाते समय हुए इस विस्फोट में करीब 15 लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है.विस्फोट इतना भीषण था कि आसपास के मकानों को भी नुकसान पहुंचा है.
बचाव दल के लोग मकाने के मलबों में दबे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं. सिलेंडर में धमाका कैसे हुआ अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. मामले की जांच जारी है.
यूपी: अमेजन को करोड़ों का चूना लगाने वाले दो जालसाज गिरफ्तार, ऐसे करते थे जालसाजीयूपी: प्रियंका की रायबरेली में होने वाली कार्यशाला टली, ये है वजह
अयोध्या मामला: अंतिम दौर में पहुंची सुनवाई, रामनगरी में 10 दिसंबर तक धारा 144 लागू