(Source: Poll of Polls)
यूपीः कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 314, सूबे में 10 टेस्टिंग लैब कर रही है काम
कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या देश भर में बढ़कर 4421 तक जा पहुंचा है. जिसमें से 326 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 114 लोगों की मौत हो चुकि है.
लखनऊः देश भर में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. सभी राज्य के मुख्यमंत्री और प्रशासनिक आला अधिकारी इसके रोकथाम के लिए अपनी तरफ से हर संभव कोशिश में लगे हुए है. इस बीच उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने आज टीम 11 के साथ बैठक की. इस दौराना कोरोना के संक्रमण कम करने के उपायों पर चर्चा हुई.
'बढ़ाए जाएंगे टेस्टिंग लैब'
अवनीश अवस्थी ने बताया कि भारत सरकार के सहयोग से उत्तर प्रदेश में 10 टेस्टिंग लैब काम कर रही है. सरकार ने COVID केअर फंड शुरू किया है. इस फंड के तहत टेस्टिंग लैब बढ़ाने को कहा गया है.
मीडिया को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि सभी मंडलीय मुख्यालय के अस्पतालों में टेस्टिंग लैब शुरू की जाएगी. अपर मुख्य सचिव ने कहा कि 24 मेडिकल कॉलेज में से 10 में टेस्टिंग का काम शुरू हो चुका है.
'जिला स्तर पर लिए जाएंगे सैंपल'
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि बाकी के अन्य 14 में भी जल्द टेस्टिंग लैब शुरू किया जाएगा. जिला स्तर पर COVID कलेशन सेंटर भी शूरू किये जाएं इसके लिए निर्देश भी दिए गए हैं.
प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 6073 नमूने लैब में भेजे गए थे जिसमें से 5595 मामले निगेटिव निकले और 314 मामले कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं.
कोरोना संक्रमण के कारण यूपी में 3 की मौत
इस संक्रमण के कारण सूबे में 3 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 22 लोग ठीक हो चुके हैं. यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में 166 लोग तब्लीगी जमात के हैं.
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 10 हजार अलग बेड तैयार हैं. इन बेडों की संख्या बढ़ाने पर विचार जारी है. इसके तहत अस्पताल के बगल किसी लॉज या हॉस्टल को लिया जाएगा और वहां लक्षण विहीन लोगों को रखा जाएगा जिससे गंभीर मरीजों के लिए बेड को खाली कराया जा सके.
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या देश भर में बढ़कर 4421 तक जा पहुंचा है. जिसमें से 326 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 114 लोगों की मौत हो चुकि है.