हापुड़: आईपीएल खिलाड़ी अजीत चंदीला पर शहर के एक फल विक्रेता ने भारतीय अंडर 14 क्रिकेट टीम में चयन के नाम पर साढ़े सात लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है. फल विक्रेता ने ठगी का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में चंदीला के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. कोतवाली थाना के प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान ने बताया कि चंदीला के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू कर दी गई है.
फल व्यापारी मशकूर ने आरोप लगाया कि उसका पुत्र मुनीर फरीदाबाद में क्रिकेट की कोचिंग ले रहा था. इस संबंध में उसका फरीदाबाद आना जाना लगा रहता था. कुछ दिन पहले उसकी मुलाकात चंदीला से हुई. जहां चंदीला ने उसके पुत्र का चयन अंडर 14 भारतीय क्रिकेट टीम में कराने की बात कहते हुए साढ़े सात लाख की मांग की.
आरोप के मुताबिक फल विक्रेता ने पिछले साल 24 दिसंबर को चंदीला को साढ़े सात लाख रुपये दे दिए लेकिन बेटे का चयन न होने पर उसने अपनी रकम वापस मांगी.
चंदीला ने इस साल मार्च में सात लाख का चेक देकर दो महीने के अंदर पचास हजार रुपये नकद देने का आश्वासन दिया, लेकिन चेक खाते में जमा करने पर बाउंस हो गया.
उसी वक्त से फल व्यापारी अपने पैसे वापस पाने के चक्कर लगा रहा है पर अबतक उसे पैसे वापस नहीं मिल पाए हैं. शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यूपी: ओपी राजभर की पार्टी का बलिया जिला उपाध्यक्ष निकला वाहन चोर सरगना, पुलिस ने किया भांडाफोड़
यूपी: जेवर हवाई अड्डे के लिये मुफ्त देगी जमीन योगी सरकार, 2023 तक बनकर हो जाएगा तैयार