बरेली: प्रसाद लेने मंदिर गए चार साल के बच्चे की हत्या, बलि देने की आशंका
परिजनों का कहना है कि बच्चे का एक कान कटा हुआ था और उसके रोली का टीका लगा हुआ था. इससे ग्रामीणों को आशंका है कि बच्चे की बलि दी गई है. पुलिस का कहना है कि बच्चे की हत्या का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.
बरेली: फरीदपुर थानाक्षेत्र में चार साल के मासूम बच्चे का शव बरामद हुआ है. बच्चे के हाथ-पैर बंधे हुए थे, जिससे पुलिस को आशंका है कि उसकी हत्या की गयी है. पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार शाम बच्चे का शव गांव में मंदिर के पास झाड़ियों में पड़ा मिला. बच्चे के हाथ पैर बंधे हुए थे. बच्चे का शव देखकर ऐसा लगता है कि तंत्र मंत्र के चक्कर में उसकी हत्या की गई है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
उन्होंने बताया कि फरीदपुर थानाक्षेत्र के ग्राम पीपरथरा निवासी कृपाल का चार साल का इकलौता बेटा राजकुमार मंदिर में प्रसाद लेने गया था. राजकुमार का किसी ने अपहरण कर बड़ी बेरहमी से उसकी हत्या कर दी. उसका शव गांव में बने मंदिर के पास मिला.
पुलिस ने बताया कि बच्चे के हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे और गला दबाकर उसकी हत्या की गई है. परिजनों का कहना है कि बच्चे का एक कान कटा हुआ था और उसके रोली का टीका लगा हुआ था. इससे ग्रामीणों को आशंका है कि बच्चे की बलि दी गई है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज ने कहा कि बच्चे की हत्या का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. मामले के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) और पुलिस अधीक्षक (अपराध) के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.
सीएम योगी ने की 'ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2' की समीक्षा, कहा- लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
एक महीने तक लखनऊ में ही रहेंगे अमिताभ, जानिए क्या राज खोले उनके शेफ ने