मथुरा: मथुरा में रविवार को सुबह नोएडा से आगरा जा रहे एक ही परिवार के लोग यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसे का शिकार हो गए जिससे तीन महिलाओं और एक बच्ची सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छठे सदस्य ने इलाज के लिए ले जाते समय दम तोड़ दिया.


तीन अन्य गंभीर रूप से घायल लोगों को आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


एसपी (देहात) आदित्य कुमार शुक्ला ने बताया, ‘यह दुर्घटना सुबह करीब नौ बजे बलदेव थाना क्षेत्र के माइलस्टोन संख्या 140 की सीमा में हुई. नोएडा से आगरा की ओर जा रहे गौतमबुद्ध नगर के नगर निवासी प्रेमचंद्र शर्मा के परिवार के सदस्यों की कार आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. ट्रक चालक ट्रक को भगा ले गया.’


उन्होंने बताया, ‘इस घटना में प्रेमचंद्र शर्मा की पत्नी नीरज (25), भाई शिवकुमार की पत्नी अनीता (30) और पुत्री (13), भांजा विष्णु पुत्र सुरेश (25) और भांजी बुलंदशहर के गुलावठी कस्बा निवासी सुलेख कुमार शर्मा की पुत्री करुणा (22) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्य ने इलाज के लिए ले जाते समय दम तोड़ दिया. तीन घायलों को आगरा के कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से दो की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.’


पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर परिजनों को सूचना दे दी है.


ICC क्रिकेट विश्वकप: भारत-पाकिस्तान के बीच आज होगा मुकाबला, लोगों ने हवन-पूजन कर मांगी टीम की जीत की दुआ



यूपी: मॉनसून के चलते पर्यटकों के लिए बंद हुआ दुधवा नेशनल पार्क




अयोध्या: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने किए रामलला के दर्शन, थोड़ी देर में करेंगे प्रेस कांफ्रेस