एक्सप्लोरर
Advertisement
यूपी: गोरखपुर में SP-BSP-RLD की संयुक्त रैली, माया-अखिलेश और अजित सिंह ने खूब निकाली भड़ास
मायावती ने कहा कि बीजेपी ने अच्छे दिन दिखाने के असत्य प्रलोभन भरे चुनावी वादे का एक चौथाई वादा भी पूरा नहीं किया है बल्कि पूंजी सेठो को मालामाल किया है. और इन्हीं की चौकीदारी की है, किसान इस सरकार में दुखी रहे हैं.
गोरखपुरः बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और रालोद के अध्यक्ष अजित सिंह ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. गोरखपुर के चम्पा देवी पार्क में गठबंधन की संयुक्त रैली में खचाखच भरी भीड़ में जब दो हेलीकाप्टर हेलीपैड पर 15 मिनट के अंतर पर उतरे, तो लोग मायावती, अखिलेश और अजित सिंह जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. मंच पर तीन सफेद तौलिया लगी कुर्सियों के बीच में मायावती, दाहिनी ओर अखिलेश यादव और बाईं ओर अजित सिंह बैठे.
मायावती बोलीं जुमलेबाजी नहीं चलेगी
सबसे पहले अपने संबोधन के लिए बसपा सु्प्रीमो मायावती मंच पर आईं. उन्होंने एक के बाद एक तीर बीजेपी और कांग्रेस के ऊपर छोड़े. उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में भारी भीड़ देखकर ऐसा लग रहा है कि नमो-नमो की इस बार भी आप लोग छुट्टी करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को गलत नीतियों के कारण केन्द्र और कई राज्यों से सत्ता से जाना पड़ा. बीजेपी की सरकार को भी गलत नीतियों के कारण इस बार सत्ता से जाना होगा. अब उनकी जुमलेबाजी नहीं चलेगी. योगी-मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि छोटे-बड़े चौकीदार भी सत्ता नहीं बचा पाएंगे. मायावती ने कहा कि अच्छे दिन दिखाने के वायदे को पूरा नहीं कर पाए. यूपी में छोड़े गए जानवरों के जरिए किसानों को बर्बाद कर दिया. दलितों, आदिवासियों और अति पिछड़ों का सरकारी नौकरियों में कोई कोटा पूरा नहीं हुआ है. बीजेपी और आरएसएस की सरकार के चलते देश और पिछड़े समाज का विकास बंद सा हो गया है. नोटबन्दी और जीएसटी से गरीबी और बेरोजगारी बढ़ी है. देश की सीमाएं पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है. इसलिए आतंकी हमले देश में होते रहते हैं. बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ा है. इससे रक्षा भी अछूती नहीं है. मायावती बोलीं चुनावी घोषणापत्र में अधिकांश खोखले वायदे किये थे. कांग्रेस भी ऐसे ही चुनावी वायदे कर रही है. 6000 रुपए देने के जो वायदे किये हैं वो भी ऐसे ही हैं. केंद्र में हमारे गठबंधन की सरकार बनती है, तो हम सरकारी और गैर सरकारी नौकरियां देंगे. एक-एक सीट पर प्रत्याशी को जिताना बहुत जरूरी है. गठबंधन के पक्ष में अच्छी रिपोर्ट मिल रही है. मायावती ने कहा कि बीजेपी के चेहरे मुरझाये हुए हैं. 23 मई को केंद्र की श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार जाने वाली है. उनके योगी जी की मठ में जाने की तैयारी भी शुरू हो जाएगी. मोदीजी गरीब और फकीर होने का खूब नाटक कर रहे हैं. गाली तभी दी जाती है जब कोई गाली खाने का कोई काम करता है गाली देने की बात घूम-घूम के कह रहे हैं. गाली तभी दी जाती है जब कोई गाली खाने का कोई काम करता है. वे कह रहे हैं कि हमने उनकी जाति पूछ रहे हैं. मैंने कभी उनकी जाति नहीं पूछी है. उन्होंने अपने प्रभाव से अपनी जाति को अति पिछड़े में शामिल करा लिया. असली पिछड़े तो मेरे बगल में बैठे हैं. वे तो फर्जी बने हुए पिछड़े हैं. मैं नरेंद्र मोदी, अमित शाह और योगी को बता देना चाहती हूं कि ये गठबंधन लंबा चलेगा. अच्छा काम करेगा. केन्द्र की मोदी और योगी सरकार को भी जब तक उखाड़ नहीं फेंकेंगे, तब तक चुप नहीं बैठेंगे. अखिलेश बोले ऐतिहासिक वोटों से जीत होगी बसपा सुप्रीमो मायावती के उद्बोधन के बाद मंच पर आए पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सबसे पहले गोरखपुर और आसपास की जनता का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि पंडाल भरा हुआ है. इस भीषण गर्मी में. उसके आसपास भी लोग दिखाई दे रहे हैं. ये उत्साह बता रहा है कि ऐतिहासिक वोटों से जीत होगी. आसपास के जिलों में भी गठबंधन की आंधी में कोई नहीं बचेगा. उपचुनाव में समर्थन था. अब गठबंधन हैं. बताओ साथियों कितने वोटों से जीत होगी. ये आवाज मठ तक चली गई होगी. ये जो हार रहे हैं, उन्हें समझ नहीं आ रहा कि कहां जाएं. हमें पांच नहीं, सात साल का हिसाब लेना अखिलेश ने कहा कि हमें पांच नहीं, सात साल का हिसाब लेना है. किसानों की आय दोगुनी करने का वायदा करने वाले बताएं कि कितने किसानों की आय दोगुनी हुई. नौजवानों को नौकरी का सपना दिखाया. महंगाई बढ़ गई. डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ गए. माताओं-बहनों को जो सिलिंडर मिले वे दुबारा नहीं भरवा पाए. 108 और 102 को बर्बाद कर दिया. गोरखपुर में बच्चों की जान चली गई. जांच होगी तो सरकार दोषी निकलेगी. उनके पास आक्सीजन भरवाने का पैसा नहीं था. 100 नंबर वाली पुलिस को भी खराब कर दिया 100 नंबर वाली पुलिस को भी खराब कर दिया. नौजवान जो बोल देते हैं, कभी-कभी...तो बताओ कि चौकीदार की चौकी छीननी है कि नहीं. बाबा ने कहा कि ठोक दो. पुलिस ने कभी जनता को ठोक दिया कभी निर्दोष को ठोक दिया. पुलिस भी इनके शासनकाल में लापरवाह हो गई. उसे पता ही नहीं चलता कि किसे ठोकना है. तो इसलिए अब ठोकीदार को भी हटाना होगा. जो लोग कह रहे थे कि हम चायवाला हैं. हमारे लोगों ने मदद कर दी. आज पता लग गया होगा कि चाय का स्वाद कैसा था. गठबंधन से घबराकर उनकी जुबान बदली हुई है. हमें और आपको ये सांप-छछुंद्दर समझ रहे हैं अख्लेश बोले हमें और आपको ये सांप-छछुंद्दर समझ रहे हैं. अभी भी नहीं सुधरे. उपचुनाव में कहा था. इस बार मुझे कहते हैं कि संविधान नहीं होता तो मैं भैंस चारा रहा होता. और भाइयों गरीबों और अन्य जाति के लोगों के बारे में क्या सोचते होंगे. हम तो दूध-दही से काम चला लेते. बाबा अम्बेडकर नहीं होते, तो ये बाबा मठ में बैठकर घंटा बजा रहे होते. आपसे इसीलिए मदद मांगने आये हैं. क्यूंकि ये देश को पीछे और हम लोग आगे ले जाना चाहते हैं. जानवर भी इस सरकार में परेशान हैं. लखनऊ में ही कई लोगों की जान चली गई. जानवर से जान चली जाय तो सरकार दोषी हैं. जानवर भी उन्हें ढूंढते हुए उनके हेलीपैड तक पहुंच जा रहे हैं. नया भारत ये कभी नहीं बना सकते. हम कह रहे हैं हम देश को नया प्रधानमंत्री देने जा रहे हैं. ये कहते हैं कि आतंकवाद खत्म हो जाएगा. कौन सा आतकंवाद खत्म किया. हमारे घर से टोटी निकलवाए और गंगाजल से धुलवाए हमारे घर से टोटी निकलवाए और गंगाजल से धुलवाए. पत्रकार साथी रात देर तक काम करते हैं. सुबह कैसे 8 बजे पहुंच गए. 6 चरणों में सफाया कर दिया. 7वें चरण में चौकीदार और ठोकिदार को हटाओ. सपा से गोरखपुर के सांसद रहे प्रवीण निषाद पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मठ से कौन सा प्रसाद मिला कि हमारा साथ छोड़कर चले गए. वे कहते थे कि बीजेपी ने आरक्षण छीन लिया. उनकी लाठी खाए और हाथ का दर्द नहीँ गया होगा. और उन्हीं के साथ चले गए. आपके अच्छे दिन नहीं उनके अच्छे दिन आए हैं- अजित सिंह रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित सिंह ने कहा कि एक साल पहले आपने गठबंधन को जन्म दिया. आपके अच्छे दिन नहीं उनके अच्छे दिन आए हैं. मोदी के साथ योगी को भी हटाएं. अजित सिंह ने कहा कि मोदी पूंजीपतियों का दलाल है. उन्होंने चौकीदार चोर है के नारे लगवाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी की जमानत जब्त करनी हैं. मोदी कैसा कपड़ा पहनते हैं. कैसा खाते हैं. ये गरीब कैसे हो सकते हैं. मोदी को बुरी तरह हरा दिया तो योगी भी बचने वाला नहीं है. 56 इंच की छाती है लेकिन, दिल एक इंच का भी नहीं है. गोरखपुर: यूपी में गुंडा टैक्स के बदले जेल या राम नाम सत्य की यात्रा निकलेगी- योगी आदित्यनाथयूपी: भदोही कांग्रेस जिलाध्यक्ष का इस्तीफा, प्रियंका गांधी पर लगाया अपमानित करने का आरोप
लोकसभा चुनाव: छठे चरण का मतदान पूरा, तस्वीरों में देखें प्रयागराज के चुनावी रंगलोकसभा चुनाव: देवरिया सीट पर होगी बीजेपी की गठबंधन से सीधी टक्कर, सातवें चरण में 19 मई को होना है
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
मध्य प्रदेश
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion: भारतीय दर्शन और दर्शन से पहले बांग्लादेश में पीठाध्यक्षों की गिरफ्तारी, वहां खतरे में हिंदू
Opinion