फतेहपुर: तीन तलाक बिल पास होने के बाद उत्तर प्रदेश में फतेहपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जहां एक मुस्लिम महिला को उसके शौहर ने इसलिए 'तलाक' दे दिया, क्योंकि वह राज्यसभा में तलाक बिल पास होने की खुशी मना रही थी. ये मामला जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जिगनी गांव का है. पुलिस ने इस संबंध में एक मुकदमा दर्ज किया है.


बिंदकी क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) अभिषेक तिवारी ने रविवार को बताया, "जिगनी गांव की महिला मुफीदा खातून ने शनिवार को अपने शौहर शमशुद्दीन के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें महिला ने आरोप लगाया है कि वह एक अगस्त को तीन तलाक से संबंधित बिल राज्यसभा में पास होने पर खुशी मना रही थी, जो उसके शौहर को नागवार गुजरा और उसने पहले मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया, फिर बाद में उसके मायके पहुंच कर मां-बाप के सामने तीन बार तलाक बोल कर उसे तलाक दे दिया है."


उन्होंने आगे कहा, "महिला की शिकायत पर शमशुद्दीन के खिलाफ मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम 2019 के साथ ही अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है."


इसके इलावा उत्र प्रदेश के बाराबंकी, जौनपुर, मेरठ और कुशीनगर में भी फोन पर तीन तलाक देने के मामले सामने आये हैं. सभी मामलों में पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.


यूपी: मथुरा में आठ दिनों तक मनाई जाएगी जनमाष्टमी, भव्य उत्सव में 1000 से ज्यादा लोक कलाकार देंगे प्रस्तुति



यूपी: तीन तलाक पर कानून बनने के बाद भी सामने आए तीन तलाक के 4 मामले, आरोपियों पर मुकदमा दर्ज



यूपी: कम नहीं हो रही हैं आजम खान की मुश्किलें, एक महीने में दर्ज हुई 27 FIR