गोरखपुर: गोरखपुर में चोरी की घटना का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. शहर के युवक ने ओएलएक्स पर बाइक बेचने की सूचना डाली थी. बाइक खरीदने के लिए कार बुक कराकर आए नटवरलाल ने ट्रायल के लिए बाइक मांगी और लेकर फरार हो गया. इस घटना की पड़ताल करने गई पुलिस भी इससे हैरान है.
गुलरिहा इलाके के मोगलहा मोहल्ला निवासी वेद प्रकाश शुक्ला ने अपनी पल्सर बाइक बेचने के ओएलएक्स पर सूचना डाली थी. रविवार की सुबह 11:30 बजे एक युवक ने उन्हें कॉल कर बाइक के बारे में जानकारी ली. वो युवक करीब एक घंटे बाद सफेद रंग की कार से उनके घर पहुंच गया. उसने बाइक दिखाने के साथ ही ट्रायल लेने की बात कही. वेदप्रकाश ने बेटे कुंदन शुक्ला को खरीदार के साथ बाइक पर बैठाकर ट्रायल के लिए भेज दिया. युवक ने कुछ दूर पहुंचने पर कुंदन को उतार दिया और बाइक लेकर फरार हो गया.
उसने काफी देर तक इंतजार किया. लेकिन, जब वो नहीं लौटा, तो कुंदन घर पहुंचा और उसने पिता वेद प्रकाश को घटना की जानकारी दी. वेद प्रकाश ने कार चालक से जब उसके बारे में जानकारी हासिल की, तो उसने बताया कि उसकी कार युवक ने अस्पताल से किसी बीमार को घर ले जाने के लिए बुक की थी. उसने किराया भी नहीं चुकाया था. उसने कहा था कि एक जगह कुछ काम से चलना है, उसके बाद वो अस्पताल मरीज को लेने के लिए चलेगा. उसकी कार को रेलवे स्टेशन से बुक किया गया था.
उसकी बात पर विश्वास कर कार चालक कार से उसे लेकर वेद प्रकाश शुक्ला के घर पहुंच गया. खुद के ठगे जाने के एहसास के बाद उसने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने वेद प्रकाश शुक्ला और युवक के साथ आए चालक से घटना के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की. हालांकि पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई भी कर रही है. ओएलएक्स के माध्यम से ठगी का ये पहला मामला नहीं है. पांच दिन पहले भी कोतवाली इलाके के मियांबाजार में इस तरह की घटना प्रकाश में आई थी.
गोरखपुर: सीएम योगी पर आपत्तिजनक पोस्ट करना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
यूपी: बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बोला मोदी-योगी सरकार पर हमला, इन मुद्दों पर घेरा
यूपी: इटावा में हादसा, राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत- 6 घायल