एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
गोरखपुरः फैक्ट्री की दीवार पर चढ़कर गेंद ढूंढ रहे छात्र को गार्ड ने मारी गोली, PGI रेफर
घटना को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी गार्ड फरार है. पुलिस की टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार
गोरखपुरः सरिया फैक्ट्री की दीवार पर चढ़कर गेंद ढूंढना छात्र को महंगा पड़ गया. फैक्ट्री और उसी कैंपस में स्थित मालिक के घर की सुरक्षा में लगे गार्ड ने दीवार पर चढ़े छात्र को गोली मार दी. गोली लगने के बाद छात्र दीवार से गिरकर तड़पने लगा. दुस्साहसिक घटना को अंजाम देने के बाद गार्ड फरार हो गया. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है. गंभीर रूप से घायल छात्र को मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां से डाक्टरों ने उसे पीजीआई लखनऊ रेफर कर दिया.
गोरखपुर के गोरखनाथ इलाके के जप्ती टोला लच्छीपुर के रहने वाले लड़के पास के रामलीला मैदान में रोज की तरह क्रिकेट खेल रहे थे. इसी मोहल्ले का रहने वाला 18 वर्षीय छात्र विनोद उर्फ अरविंद चौहान भी 12वीं पास करने के बाद विश्वविद्यालय में प्रवेश की सूची में नाम देखने के बाद घर लौटा. उसके बाद वो भी रोज की तरह क्रिकेट खेलने के लिए रामलीला मैदान में पहुंच गया. उसके साथ क्रिकेट खेल रहे उसके चचेरे भाई सूरज चौहान ने बताया कि खेल के दौरान ही बॉल बंद फैक्ट्री के अंदर चली गई. वे और अरविन्द बॉल ढूंढने के लिए दीवार पर चढ़ गए. इसी दौरान गार्ड संदीप ने बंदूक से फायर कर दिया. गोली उसके भाई अरविन्द को सिर में आकर लगी.
उसने बताया कि गोली लगने से उसके भाई की एक आंख भी बाहर आ गई. आनन-फानन में वे लोग उसे लेकर मेडिकल कालेज गए. वहां से डॉक्टरों ने उसे पीजीआई लखनऊ रेफर कर दिया. उसका कहना है कि घटना को अंजाम देने के बाद गार्ड वहां से फरार हो गया. पुलिस ने न तो अभी तक गार्ड को पकड़ा है और न ही फैक्ट्री के मालिक चन्द्र प्रकाश अग्रवाल उर्फ चंदू के खिलाफ कोई कार्रवाई की है. उसने कहा कि पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करे, जिससे उन लोगों को न्याय मिल सके.
अरविन्द के दोस्त अनुराग चौहान ने बताया कि गार्ड ने गोली मार दी. सिर से खून बहने लगा. उसने चेतावनी भी नहीं दी और गोली चला दी. अरविन्द के दोस्त अनुराग ने बताया कि गार्ड संदीप घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. वे उसकी और फैक्ट्री के मालिक के गिरफ्तारी की मांग करते हैं. ये दुस्साहसिक घटना है. उसका आरोप है कि मालिक चन्द्र प्रकाश के कहने पर ही गार्ड ने इस घटना को अंजाम दिया है. मालिक चन्द्र प्रकाश अग्रवाल के कहने पर ही उसने घटना को अंजाम दिया होगा. अरविन्द के परिवार में माता-पिता के अलावा तीन बड़ी बहनें और एक बड़े भाई हैं.
छात्र अरविन्द के पिता संतराज चौहान ने कहा कि वे नहीं जानते हैं कि कैसे उनके बेटे के साथ ये घटना हो गई. संतराज किराना की दुकान चलाते हैं. वे बताते हैं कि शाम 5 बजे के करीब जब घटना हुई तो वे दुकान पर थे. वहीं अरविन्द की बहन प्रीति का कहना है कि उनका भाई विश्वविद्यालय में एडमीशन कराने गया था. उसके बाद वो क्रिकेट खेलने चला गया. उसके बाद गेंद फैक्ट्री के अंदर चली गई. उसके बाद वो दीवार पर चढ़कर गेंद देखने लगा. उसी दौरान गार्ड संदीप ने उसे गोली मार दी. उसके बाद वो फरार हो गया. पुलिस ने किसी को अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. पुलिस उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करे.
स्थानीय निवासी राममिलन भी घटना की तस्दीक करते हैं. वे बताते हैं कि गार्ड घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया. वहीं गोरखनाथ सर्किल के सीओ प्रवीण कुमार सिंह बताते है कि फैक्ट्री की दीवार पर चढ़कर गेंद ढूंढ रहे छात्र को फैक्ट्री मालिक के प्राइवेट गार्ड ने गोली मार दी. उसे पीजीआई लखनऊ रेफर किया गया है. आरोपी गार्ड फरार हो गया है. गार्ड की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है. दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
बिहार
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement