नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शादी समारोह से वापास लौट रही एक गाड़ी इंदिरा नहर में गिर गई. गाड़ी में 29 लोग सवार थे, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. आईजी रेंज लखनऊ एसके भगत ने कहा कि 29 लोगों को ले जा रही एक गाड़ी नहर में गिर गई, 22 लोगों को बचाया जा चुका है, 7 बच्चे अभी भी लापता हैं. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की टीम बचाव अभियान में लगी हुई है.





मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंदिरा नहर में वैन डूबने की घटना पर दुख व्यक्त किया और अधिकारियों को बच्चों की तत्परता से तलाश करने के निर्देश दिये हैं.एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों सुबह 4 बजे से ही सर्च ऑपरेशन में लगे हुए हैं लेकिन अभी तक की बच्चों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. बच्चों को खोजने के लिए एसडीआरएफ के 15 जवान और 4 गोताखोरों को लगाया गया है.

हादसे का शिकार हुए लोग बाराबंकी के लोनी कटरा थाने के सराय पांडे गांव के रहने वाले थे. इस हादसे में महिला व पुरुष सकुशल नहर से निकाल लिए गया लेकिन सात बच्चे अभी भी लापता हैं.  इन बच्चों की उम्र पांच से दस साल के बीच है. इंदिरा नहर का पानी रोक दिया गया है और बच्चों की तलाश की जा रही है.





ये हादसा लखनऊ के नगराम थाना के पटवा खेड़ा गांव के पास हुआ है. मौके पर पुलिस के बड़े अधिकारी फोर्स और एनडीआरएफ की टीम मौजूद है. राहत और बचाव का कार्य जारी है.