लखनऊ: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया है. सुषमा स्वराज का मंगलवार रात को हृदयाघात के कारण नई दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया.


राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 


उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने शोक संदेश में कहा, "सुषमा स्वराज एक संवेदनशील नेता थीं, जिन्होंने लंबे समय तक देश की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनके निधन से राजनीति के एक युग का अंत हो गया है."


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 


वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा, "वह एक वरिष्ठ एवं अनुभवी राजनेता थीं. वह मुखर वक्ता एवं संसदीय कार्य प्रणाली की अच्छी जानकार थीं। वह अपनी बात को तथ्यों के साथ तार्किक रूप से प्रस्तुत करती थीं.सभी दल के लोग उनका सम्मान करते थे."


योगी ने आगे कहा, "भारत सरकार के मंत्री के रूप में उनकी सेवाओं को सदैव याद किया जाएगा. विदेश मंत्री के तौर पर उन्होंने विदेश में रहने वाले भारत के नागरिकों को तेजी से मदद और राहत उपलब्ध कराने का अविस्मरणीय कार्य किया था. उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है."


राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.


मायावती ने भी दी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि


बीएसपी प्रमुख मायावती सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंची. मायावती ने कहा- सुषमा स्वराज जी के निधन पर हमारी पार्टी को और व्यक्तिगत तौर पर बहुत दुख है. वे एक कुशल राजनीतिज्ञ, प्रशासक और वक्ता थीं. उनका व्यक्तित्व बहुत मिलनसार था, चाहे वो विपक्ष का नेता हो उनकी अपनी पार्टी का. वे संसद में तथ्यों के साथ अपनी बात रखतीं थीं, ऐसी दुख की घड़ी ईश्वर उनके परिवार को शक्ति प्रदान करे.


इसके अलावा बसपा प्रमुख मायावती ने भी ट्वीट कर सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा, "बीजेपी की वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री रहीं सुषमा स्वराज के अचानक निधन की खबर अति दुखद है. वह काफी कुशल राजनीतिज्ञ व प्रशासक ही नहीं, बल्कि एक अति मिलनसार महिला थीं. उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना."


अखिलेश यादव ने कहा-  सुषमा जी हमेशा स्मरणीय रहेंगी


सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, "दुखद! श्रीमती सुषमा स्वराज जी का निधन अपूरणीय क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिजनों को शक्ति दे. कुशल नेतृत्व एवं उत्कर्ष कार्यकुशलता के लिए सुषमा जी हमेशा स्मरणीय रहेंगी.शत् शत् नमन. विनम्र श्रद्धांजलि."


भाजपा नेता सुषमा स्वराज के निधन के कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना चित्रकूट दौरा रद्द कर दिया है. वह दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय जाएंगे, जहां वह उनके अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्दांजलि देंगे.


यूपी: सुषमा स्वराज के निधन को केशरीनाथ त्रिपाठी ने बताया व्यक्तिगत क्षति , कहा- वो नेकदिल महिला थीं


पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन, अंतिम दर्शन के लिए योगी आदित्यनाथ दिल्ली रवाना


कुशीनगर: देश ने कुशल राजनेता खोया, मैंने तो अपनी बड़ी बहन खो दी- राजेश पाण्डेय पूर्व सांसद