लखनऊ: सोशल मीडिया के जरिए सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस ने सख्त तेवर अपना लिए हैं. पिछले एक दिन में दौरान 14 मुकदमे दर्ज किए गए और 67 सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया.


पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुख्यालय से प्राप्त सूचना के मुताबिक सोशल मीडिया के जरिए सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ डीजीपी ओमप्रकाश सिंह के निर्देश पर चलाए गए अभियान में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 14 मुकदमे दर्ज किए गए हैं.

जानकरी के अनुसार भविष्य में इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी और ऐसे लोग जो सोशल मीडिया पर सुनियोजित तरीके से भड़काऊ पोस्ट डाल रहे हैं, उन्हें अलग से चिह्नित करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और साक्ष्यों के आधार पर रासुका जैसी कार्यवाही पर भी विचार किया जाएगा.

बता दें कि सहारनपुर जिले में थाना सदर बाजार पुलिस ने फेसबुक पर आपतिजनक पोस्ट डालने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक (सिटी) विनीत भटनागर ने बताया कि थाना सदर बाजार के अन्तर्गत मवीकला निवासी दिव्यांश पुत्र यशवीर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर धर्मविशेष की भावनाओं को आहत करने वाली आपतिजनक पोस्ट डाली.

भटनागर ने बताया कि इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दिव्यांश को गिरफ्तार कर लिया और उसका मोबाइल जब्त करते हुए उसकी पोस्ट को हटा दिया. पुलिस युवक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करते हुए कानूनी कार्रवाई कर रही है.

LIVE: यूपी की 11 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू, सुरक्षा के कड़े इंतजाम


सीएम योगी से मिलने के बाद कमलेश तिवारी की मां बोलीं- सरकार की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हूं


कमलेश तिवारी हत्याकांड: हथियार मिला लेकिन 3 दिन बाद भी कातिलों को पकड़ने में यूपी पुलिस नाकाम