यूपी: सीएम आवास पर योगी की नेमप्लेट पर लिखा नाम बदला
![यूपी: सीएम आवास पर योगी की नेमप्लेट पर लिखा नाम बदला Up Adityanath Yogi Now Becomes Yogi Adityanath Name Plate At Cm Bungalow Is Changed Today यूपी: सीएम आवास पर योगी की नेमप्लेट पर लिखा नाम बदला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/03/28104251/YOGI-NAMEPLATE.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री आवास पर लगी नेमप्लेट पर लिखा नाम बदल दिया गया है. पहले यहां आदित्यनाथ योगी लिखा था, जिसे अब योगी आदित्यनाथ कर दिया गया है. गौर करने वाली बात यह है कि योगी ने शपथग्रहण के वक्त भी अपना नाम आदित्यनाथ योगी ही बोला था.
आज से शुरू हुआ चैत्र नवरात्र का पर्व, पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी रखेंगे व्रत
शपथग्रहण के बाद सीएम आवास के बाहर भी आदित्यनाथ योगी ही लिखा गया था, लेकिन अब नेमप्लेट पर नाम बदलकर फिर से ‘’योगी आदित्य नाथ, मुख्यमंत्री’’ कर दिया गया है.
सीएम योगी के आदेश के बाद एक्शन में यूपी पुलिस, कई शहरों के बाजारों में किया पैदल मार्च
अभी तक सीएम योगी के करीबियों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक, लोग उन्हें योगी आदित्यनाथ के नाम से ही पुकारते आए हैं. अवैधनाथ जी के बाद जब योगी गोरखनाथ पीठ के वह महंत बने थे तब उन्होंने अपना नाम महंत आदित्यनाथ करने की कोशिश की थी. लेकिन तब भी उन्होंने आपना नाम योगी आदित्यनाथ ही रखा.
कहा जा रहा है कि शपथग्रहण के बाद राय मशवरा करने के बाद और कुछ ज्योतिषों से बात करने के बाद उन्होंने फैसला किया कि जो पहले उनका नाम था, देश और दुनिया में जिस नाम से लोग उन्हें जानते हैं, नवरात्र से पहले वह वही नाम फिर से रखेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)