एक्सप्लोरर
Advertisement
यूपी: मायावती से मिले अखिलेश यादव, कहा- 'अब अगले कदम की तैयारी'
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 71 सीटें और उसके सहयोगी अपना दल को दो सीटें, समाजवादी पार्टी को पांच, कांग्रेस को दो सीटें मिली थी जबकि बसपा का खाता भी नहीं खुला था.
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, बीएसपी चीफ मायावती से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे थे. दोनों के बीच करीब एक घंटे तक विचार विमर्श हुआ. हालांकि, इस विचार-विमर्श में किन मुद्दों पर बात हुई इसके बारे में सही जानकारी तो नहीं लग पायी लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों नेताओं के बीच चर्चा का मुख्य मुददा एक्जिट पोल रहे होंगे.
दोनों नेताओं के बीच बातचीत के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पायी है. पर अखिलेश ने ट्विटर पर एक तस्वीर जरूर शेयर की है. उस तस्वीर के साथ एक कैप्शन भी है, जिसमें लिखा है... अगले कदम की तैयारी...
अखिलेश-मायावती ने 22 बार साझा किया मंच लोकसभा चुनाव के सातों चरणों में मायावती ने 22 बार अखिलेश के साथ मंच साझा किया और साथ मिलकर करीब आधा दर्ज रोडशो किए. कई लोगों को ताज्जुब में डालते हुए अखिलेश ने मायावती को मैनपुरी की एक रैली में मुलायम सिंह यादव के साथ भी मंच साझा करने के लिए राजी कर लिया. प्रदेश में सपा-बसपा की कुल 97 रैली हुईं जबकि बीजेपी ने 407 रैली कीं. राज्य में प्रचार समाप्त होने के बाद भावी रणनीति के लिए अखिलेश ने मायावती के साथ कई बैठकें की हैं. क्यों सबसे खास है यूपी लोकसभा सीटों की संख्या के मामले में भारत का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश है. इस लिहाज से दिल्ली की सत्ता हासिल करने का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है इसमें कोई शक नहीं. उत्तर प्रदेश की राजनीतिक हैसियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस राज्य ने देश को 10 प्रधानमंत्री दिए हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य में 71 सीटें जीती थीं, जबकि एनडीए में शामिल अपना दल के खाते में दो सीटें साल 2014 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 71 सीटें और उसके सहयोगी अपना दल को दो सीटें, समाजवादी पार्टी को पांच, कांग्रेस को दो सीटें मिली थी जबकि बसपा का खाता भी नहीं खुला था.अब अगले क़दम की तैयारी... pic.twitter.com/jrnI4TNoNK
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 20, 2019
Exit Polls: क्या UP में कांग्रेस की भूमिका वोटकटवा की रही?
मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी का स्वागत करता हूं, मुख्यमंत्री ने देर से लिया है ये फैसला- राजभर
यूपी: एग्जिट पोल के आंकड़ों के बाद बदले हालात के बीच मायावती से मिलने उनके घर पहुंचे अखिलेश यादव
यूपी का महाएग्जिट पोल: जानिए- 9 चैनलों ने अपने-अपने Exit Poll में किसे कितनी सीटें दी हैं
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement