एक्सप्लोरर
यूपी: बीजेपी सरकार अपराधियों के सामने नतमस्तक- अखिलेश यादव
सोनभद्र में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों हुई मारपीट में 9 लोगों की मौत हो गई है और 15 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. मरने वालों में 3 महिला और 6 पुरुष शामिल हैं. इस मामले में पुलिस अबतक दो लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोनभद्र में जमीनी विवाद को लेकर बुधवार को हुए जनसंहार को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी सरकार अपराधियों के सामने नतमस्तक हो चुकी है. अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा, "अपराधियों के आगे नतमस्तक बीजेपी सरकार में एक और नरसंहार. सोनभद्र में भू-माफियाओं द्वारा जमीन विवाद में 9 लोगों की हत्या दहशत एवं दमन का प्रतीक. सभी मृतकों के परिवार को 20-20 लाख रुपये मुआवजा दे और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करे सरकार."
अक दूसरे ट्वीट में अखिलेश ने कहा, मैं चुनाव में जो कहता था वही आज भी यू॰पी॰ में हो रहा है. जनता पुलिस को ‘ठोक’ रही है और पुलिस जनता को ‘ठोक’ रही है. सोनभद्र का कांड पूरे प्रदेश की हालत बता रहा है. भाजपा सरकार को यह समझना चाहिए: अगर सामाजिक अस्थिरता रही तो आर्थिक स्थिरता नामुमकिन है.अपराधियों के आगे नतमस्तक भाजपा सरकार में एक और नरसंहार! सोनभद्र में भू-माफियाओं द्वारा ज़मीन विवाद के अंदर 9 लोगों की हत्या दहशत एवं दमन का प्रतीक! सभी मृतकों के परिवारों को 20-20 लाख रुपए मुआवज़ा दे दोषियों पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई करे सरकार।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 17, 2019
दरअसल सोनभद्र जिले में जमीन विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में 9 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना में 15 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. घटना घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मूर्तिया गांव की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर दो गुटों के लोग आपस में भिड़ गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को लेकर अस्पताल पहुंची. घायलों का इलाज जारी है. कई की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मरने वालों में 3 महिला और 6 पुरुष शामिल हैं. घोरावल कोतवाली क्षेत्र में ग्राम पंचायत मूर्तिया के ग्राम उभ्भा में बुधवार की दोपहर भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में बहस के बाद आपसी संघर्ष शुरू हो गया. संघर्ष के दौरान दोनों पक्षों की ओर से धारदार हथियार चलाए जाने लगे. योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है और दुख जताया है. सोनभद्र के डीएम को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द घायलों का इलाज करवाया जाए. मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि डीजीपी खुद इस मामले की पड़ताल कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने में मदद करें. घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, आनन फानन पुलिस अधीक्षक समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए. घटना को लेकर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना को लेकर डीजीपी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पहले से जमीनी विवाद चल रहा था.मैं चुनाव में जो कहता था वही आज भी यू॰पी॰ में हो रहा है। जनता पुलिस को ‘ठोक’ रही है और पुलिस जनता को ‘ठोक’ रही है। सोनभद्र का कांड पूरे प्रदेश की हालत बता रहा है। भाजपा सरकार को यह समझना चाहिए: अगर सामाजिक अस्थिरता रही तो आर्थिक स्थिरता नामुमकिन है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 17, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बॉलीवुड
बिहार
हेल्थ
Advertisement
डॉ. वर्तिका नन्दाजेल सुधारक, मीडिया शिक्षक और लेखिका
Opinion