लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने पांच साल में अपना झूठा प्रचार छुपाने के लिए केवल नफरत फैलाई है.


उन्होंने बुधवार को ट्वीट किया, "कुछ दिन पहले बीजेपी के एक नेता ने गोबर उठाने वालों पर टिप्पणी दी थी. लेकिन सच ये है कि जिसकी तस्वीर से देश भर में झूठा प्रचार हो रहा है वो महिला कंडे को जलाकर अपने परिवार का पेट पाल रही है. बीजेपी ने पांच साल में झूठा प्रचार छुपाने के लिए केवल नफरत फैलाई है."


गौरतलब है कि बीजेपी नेता वरुण गांधी ने सुल्तानपुर में अपनी मां मेनका गांधी के लिए प्रचार करने के दौरान कहा था कि कल तक जो लोग सैफई में गोबर के कंडे उठाते थे वो आज पांच करोड़ की गाड़ी में चल रहे हैं. वो पैसा क्या उनके दादा का था? ये पैसा आपका है, जनता का है.


वहीं, वरुण गांधी के इस बयान पर अखिलेश यादव के भाई और सपा सांसद ध्रमेंद्र यादव ने पलटवार किया था. उन्होंने कहा था, ‘’वरुण गांधी अमर्यादित व्यक्ति हैं. साल 2009 में उन्होंने मुस्लिम समुदाय पर आपत्तिजनक बयान दिया था और आज मेरे परिवार पर उन्होंने गलत आरोप लगाया है. हम लोग तो पहले से ही किसान हैं. आज भी हमारे घरों में खेती-बारी गाय-भैंस गोबर है.’’


ध्रमेंद्र यादव ने आगे कहा, ‘’जिस तरह की उनकी मानसिकता है, वह इनकी सामंतवादी सोच जाहिर करती है. इस बार यह खुद पीलीभीत से चुनाव हार रहे हैं. सुल्तानपुर भी हार रहे हैं. 23 तारीख को इनको जवाब मिल जाएगा.’’


लोकसभा चुनाव: कुशीनगर सीट का इतिहास, राजीनीतिक आकलन और चुनावी मुद्दे


यूपी: हाईकोर्ट ने भी खारिज की बाहुबली अतीक अहमद की पैरोल अर्जी, वाराणसी में नहीं कर सकेंगे चुनाव प्रचार


कांग्रेस नेता संजय निरुपम का विवादित बयान, कहा- औरंगजेब के आधुनिक अवतार हैं मोदी


नोएडा: अंबेडकर की मूर्ति पर की पत्थरबाजी, तनाव के मद्देनजर फोर्स तैनात