लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोला और कहा कि आज बीजेपी को हर गांव शहर व दल के अंदर भी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. बीजेपी का विपक्ष पर लगातार आरोप लगाना, उनकी हताशा का प्रतीक है.
यूपी: पीएम का देश के नाम प्रसारण, चुनावी लाभ के लिए सरकारी तंत्र का दुरुपयोग है- मायावती
उन्होंने ट्वीट किया, "विकास' पूछ रहा है बीजेपी को आगामी चुनाव में उनके खिलाफ आने वाले नतीजों की खुफिया रिपोर्ट मिल गई है क्या? शायद तभी उसमें इतनी बेचैनी है. आज बीजेपी को हर गांव, शहर व दल के अंदर भी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. बीजेपी का विपक्ष पर लगातार आरोप लगाना उनकी हताशा का प्रतीक है."
इससे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा था कि पीएम देश का ध्यान जमीनी मुद्दे से हटाकर अकाश की ओर ले जाना चाहते हैं. अखिलेश ने ट्वीट कर कहा था, कि आज नरेन्द्र मोदी मुफ्त में घंटा भर टीवी पर रहे और उन्होंने आकाश की ओर इशारा कर बेरोजगारी, ग्रामीण संकट, महिला सुरक्षा जैसे जमीनी मुद्दों से देश का ध्यान बंटाया. डीआरडीओ और इसरो को बधाई, यह आपकी सफलता है. भारत को और सुरक्षित बनाने के लिए धन्यवाद.
अमेठी: जब प्रियंका गांधी ने एक कार्यकर्ता को ही लड्डू से तौल दिया...
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट कर कहा कि मेरे प्यारे देशवासियों, आज सवेरे लगभग 11.45 - 12.00 बजे मैं एक महत्वपूर्ण संदेश लेकर आप के बीच आऊँगा. हालांकि पीएम का ये संबाधन थोड़ी देर से शुरू हुआ.
अपने संबाधन में पीएम मोदी ने कहा, ''भारत ने आज एक अभूतपूर्व सिद्धि हासिल की है. भारत ने आज अपना नाम ‘स्पेस पावर’ के रूप में दर्ज करा दिया है. अब तक रूस, अमेरिका और चीन को ये दर्जा प्राप्त था, अब भारत को भी यह उपलब्धि हासिल की है.