लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम हैं और उन्हें कानून-व्यवस्था का जरा भी डर नहीं रह गया है.
अखिलेश ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में हत्या, लूट, अपहरण और बलात्कार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) के ‘बयान‘ के बाद भी अपराधी प्रदेश छोड़कर नहीं गए. जो जेल गए वहीं से वे अपना काला धंधा धड़ल्ले से चला रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि राज्यपाल राम नाईक भले ही इन हालात में उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश की राह पर बताएं, लेकिन सच तो यह है कि आज यह राज्य जनता के लिए भय और दहशत का पर्याय बन गया है.
अखिलेश ने कहा कि कल (सोमवार को) ही अयोध्या के महाराजगंज थाना क्षेत्र में देर शाम समाजवादी लोहिया वाहिनी के गोसाईगंज विधानसभा अध्यक्ष टिक्कू यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. टिक्कू यादव समाजवादी पार्टी के उभरते युवा नेताओं में थे.
उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण क्या होगा कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों के यौन शोषण की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं. छेड़छाड़ के डर से तमाम छात्राओं ने स्कूल या कोचिंग जाना ही छोड़ दिया. बलात्कार की बढ़ती इन घटनाओं का स्वतः संज्ञान सुप्रीम कोर्ट ने भी लिया है. कानून के बावजूद शासन प्रशासन अपराधियों में उसका भय नहीं पैदा कर सका है. स्थिति दिन प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है.
सपा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री के बड़बोलेपन का उनके अधीनस्थ अफसरों पर कोई असर होता तो दिखाई नहीं देता है। ऐसा लगता है कि जैसे पूरा प्रशासन तंत्र पंगु हो गया है.
यूपी: देवरिया जेलकांड को लेकर अतीक अहमद के ठिकानों पर CBI की छापेमारी
यूपी: आंधी-तूफान, बारिश में गयी 14 लोगों की जान, सीएम योगी ने किया मदद का एलान
यूपी: समाजवादी पार्टी को मुस्लिम वोट बैंक संजोने की चिंता