नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की आधारशिला रखने औऱ कानपुर और लखनऊ में मेट्रो ट्रेन परियोजना का उद्घाटन किए जाने को लेकर निशाना साधा है. अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, ''वाराणसी से कानपुर से नोएडा हर जगह दौड़ लगाई जा रही है कि चुनाव से पहले पुराने कामों को नया दिखाया जाए और जो पांच साल में शिलान्यास नहीं हुए वह अब हो जाएं पर. नोटबंदी का असर हर वर्ग सह रहा है. मज़दूर, बिल्डर, छोटे बड़े व्यापारी, किसान सब झूझ रहे हैं-कोई उनसे पूछे उनके दिल का हाल.


बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचकर काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की आधारशिला रखी. मोदी ने कॉरिडोर निर्माण का शिलान्यास करने के साथ ही भवनों के ध्वस्तीकरण के दौरान मिले देवालयों को भी शीश झुकाया और नमन किया.


प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा, "मैं उन सभी का आभारी हूं जिन्होंने अपनी जमीन बाबा विश्वनाथ को समर्पित की. उन्होंने कहा कि जब मैं राजनीति में नहीं था तब भी यहां आता था. शायद भोले बाबा ने तय किया होगा कि बेटे बातें बहुत करते हो आओ यहां करके दिखाओ. आज बाबा के आदेश से सपना साकार होने का शुभारंभ हो रहा है."


मोदी ने कहा, "पिछले कई सालों से भोले बाबा की चिंता किसी ने नहीं की, सभी ने अपनी-अपनी चिंता की. अच्छा हुआ कि भोलेबाबा ने हमारे भीतर एक चेतना जगाई. इसके कारण 40 से ज्यादा पुरातात्विक मंदिर इस पूरे धाम के अंदर से मिले. अब इन मंदिरों की मुक्ति का रास्ता भी खुला है. काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर करोड़ों देशवासियों की आस्था का स्थल है. लोग यहां इसलिए आते हैं क्योंकि काशी विश्वनाथ के प्रति उनकी अपार श्रद्धा है."


उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम अब काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के रूप में जाना जाएगा. इससे काशी की पूरे विश्व में एक अलग पहचान बनेगी.