लखनऊ : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज लखनऊ कैंट विधानसभा सीट पर छोटे भाई की पत्नी अपर्णा यादव के लिए प्रचार करेंगे. अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव कल ही अपर्णा के लिए प्रचार कर चुकी हैं. पहली बार राजनीतिक मैदान में उतरी अपर्णा यादव की टक्कर बीजेपी की रीता बहुगुणा से है. बहुगुणा कांग्रेस से बीजेपी में आई हैं.
यह भी पढ़ें : मंच पर दिखी देवरानी-जेठानी के बीच एक खास जुगलबंदी
मुलायम की दोनों बहुएं पहली बार मंच पर एक साथ दिखीं थी
गौरतलब है कि लखनऊ में कल मुलायम की दोनों बहुएं पहली बार मंच पर एक साथ दिखीं थी. बड़ी बहू डिंपल ने लखनऊ कैंट से चुनाव लड़ रही छोटी बहू अपर्णा के लिए प्रचार किया. मुलायम ने लखनऊ में बहू अपर्णा के लिए वोट मांगे. उन्होंने हाथ जोड़कर कहा कि 'अपर्णा को जिताओ. मेरी इज्जत का सवाल है.'
यह भी पढ़ें : पूर्व बीएसपी विधायक कुशवाह की पत्नी शोभा रानी बीजेपी में शामिल
संगीत ने अपर्णा को प्रतीक जैसा जीवन साथी दिया
अपर्णा यादव को भले ही दुनिया सियासी परिवार से रिश्ते की वजह से जानती हो लेकिन उनकी असली पहचान संगीत है. संगीत ने अपर्णा को प्रतीक जैसा जीवन साथी दिया. अब इसी संगीत के सहारे सियासी दंगल जीतने की तैयारी कर रही हैं. मुलायम के छोटे बेटे प्रतीक से प्यार की कहानी भी काफी दिलचस्प है.
यह भी पढ़ें : यूपी के सियासी दंगल में अखिलेश-राहुल ने हटाए 5-5 उम्मीदवार, नए धुरंधरों को अखाड़े में उतारा
अपर्णा यादव लखनऊ कैंट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार हैं
मुलायम सिंह की छोटी बहू 26 साल की अपर्णा यादव लखनऊ कैंट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार हैं. इसी लखनऊ कैंट इलाके में अपर्णा का जन्म हुआ और इसी इलाके से वो विधायक बनकर राजनीतिक पारी शुरू करने की तैयारी कर रही हैं. शास्त्रीय संगीत में निपुण अपर्णा मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली हैं. इनके पिता अरविंद सिंह बिष्ट बड़े पत्रकार रहे हैं.
यह भी पढ़ें : यूपी चुनाव SPECIAL: घर के साथ चुनावी मोर्चे पर भी डटी हैं नेताओं की पत्नियां