अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी आज से चरणबद्ध तरीके से खुलेगी- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में सर्दी की छुट्टियां जाने के बाद यूनिवर्सिटी अब आज से तीन चरणों में खुलेगी. यूनिवर्सिटी परिसर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) विरोधी प्रदर्शन होने के बाद सर्दी की छुट्टियां बढ़ा दी गईं थीं. पहले चरण में आज मेडिसिन, यूनानी मेडिसिन, प्रबंधन शिक्षा संकाय और जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी खोले जाएंगे.


एएमयू अधिकारियों ने कहा कि इन संकायों में शेष परीक्षाएं 16 जनवरी से शुरू होंगी. विधि, कॉमर्स, विज्ञान, जीव विज्ञान और कृषि विज्ञान संकाय दूसरे चरण में 20 जनवरी को खुलेंगे और उनकी परीक्षाएं 23 जनवरी से शुरू होंगी. कला, सामाजिक विज्ञान, अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन और धर्म शास्त्र, पॉलीटेक्निक्स और सामुदायिक कॉलेज तीसरे चरण के तहत 24 जनवरी से खुलेंगे और इनकी परीक्षाएं 27 जनवरी से शुरू होंगी.


बवाल करने वाले मुख्य आरोपियों की पहचान हो गई है


उधर नागरिकता कानून के विरोध में 15 दिसंबर को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में बवाल करने वाले मुख्य आरोपियों की पहचान हो गई है. वीडियो और फोटो के आधार पर 12 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई है. जिन 12 लोगों की पहचान हुई है उसमें एएमयू छात्रसंघ के अध्यक्ष सलमान इम्तियाज भी शामिल हैं. अलीगढ़ के एसएसपी ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को अपने स्तर पर कार्रवाई करने को कहा है.


वहीं पांच छात्रों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज होने की वजह से गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की तैयारी है. इसके लिए डीएम को चिट्ठी भी लिखी गई है. अलीगढ़ के अलावा प्रदेश के अलग-अलग शहरों में हिंसा और उपद्रव करने वालों की पहचान की जा रही है. साथ ही हिंसा के दौरान सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वाले आरोपियों से हर्जाना भी वसूला जा रहा है.


UP के बड़े शहरों में लागू होगा पुलिस कमिश्नरी सिस्टम, कैबिनेट की बैठक के बाद होगा फैसला


यूपी में हर 90 मिनट में एक बच्चे के खिलाफ अपराध की रिपोर्ट होती है दर्ज- NCRB