लखनऊ: यूपी विधासभा चुनाव के मद्देनजर हर एक पार्टी जनता को अपनी तरफ खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. आज यूपी में कई बड़े नेता अपनी-अपनी पार्टी के पक्ष में रैली करने वाले हैं. जिसमें पीएम मोदी, यूपी के सीएम अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमों मायवती और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली शामिल है.


पीएम मोदी करेंग बिजनौर में जनसभा


बीजेपी के स्टार प्रचारक पीएम मोदी यूपी विधानसभा चुनाव एक जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वह यूपी के बिजनौर में दोपहर 12 बजे बर्धमान डिग्री कॉलेज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी इस बार महिला सुरक्षा और लचर कानून व्यवस्था को अपना मुद्दा बनाकर यूपी में वापसी करने की पुरजोर कोशिश में लगी हुई है.


यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव: मुलायम सिंह के गढ़ एटा सदर सीट पर एसपी और बीजेपी है आमने-सामने 


अखिलेश यादव करेंगे पांच रैलियां


यूपी के सीएम अखिलेश यादव आज पांच रैलियों को संबोधित करेंगे. अखिलेश पीलीभीत में दो, शाहजहांपुर में दो और बरेली में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. पीलीभीत जिले में अमरिया विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी हाजी रियाज अहमद चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र से पीतमराम और बरखेड़ा के प्रत्याशियों क्रमश हेमराज वर्मा चुनाव लड़ रहे है. अखिलेश यादव अपने रैलियों में जनता से अपील करेंग कि वे इन्हें वोट दें.


यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव: अलीगढ़ विधानसभा सीट पर एसपी और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला


इसके अलावा अखिलेश शाहजहांपुर जिले में शाहजहांपुर, ददरौल और जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों तनवरी अहमद, राममूर्ति वर्मा और शरदवीर सिंह के पक्ष में रैली को संबोधित करेंगे. वहीं कटरा और पुवायां विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी राजेश यादव और शकुंतला देवी, बरेली जिले के फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी डा. सियाराम के पक्ष में जनता से मतदान की अपील करेंगे.


यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव: अलीगढ़ के इगलास विधानसभा सीट पर चार बड़ी पार्टियों में होगी टक्कर 


मायावती की दो जनसभाएं


बसपा सुप्रीमो मायावती आज यूपी में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगी. उनकी पहली रैली सुबह 10 बजे मुरादाबाद जिले में एसटीएस बिल्डर्स मैदान में होगी और दूसरी रैली लखीमपुर खीरी में दोपहर 1 बजे राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में होगी.


यूपी विधानसभ चुनाव 2017 की ताजातरीन खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


अमित शाह करेंगे चार जनसभाओं को संबोधित


बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की चार चुनावी सभाएं करेंगे. वह आज फर्रुखाबाद, इटावा, कानपुर ग्रामीण और उन्नाव में चुनावी सभाएं करेंगे. शाह दोपहर 12 बजे फर्रुखाबाद, दोपहर 1.30 बजे इटावा, दोपहर 2.55 बजे कानपुर और शाम 4 बजे उन्नाव में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.