लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए पांच प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस ले लिये हैं और अब 11 सीटों के लिए होने वाले मुकाबले में 110 प्रत्याशी बचे हैं. यह जानकारी उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने गुरूवार को दी.चुनाव आयोग के मुताबिक 10 सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान किया जाएगा. 24 अक्तूबर को चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.
प्रतापगढ़ और घोसी विधानसभा सीट से दो दो प्रत्याशियों ने पर्चे वापस लिये जबकि गंगोह से एक प्रत्याशी ने नामांकन वापस लिया.
सबसे ज्यादा 13-13 प्रत्याशी लखनऊ कैंट और जलालपुर सीटों के लिए मुकाबले में हैं.
उत्तर प्रदेश की लखनऊ कैंट, बाराबंकी की जैदपुर, चित्रकूट की मानिकपुर, सहारनपुर की गंगोह, अलीगढ़ की इगलास, रामपुर, कानपुर की गोविंदनगर, बहराइच की बलहा, प्रतापगढ़, मऊ की घोसी और अंबेडकरनगर की जलालपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं.
हमीरपुर उपचुनाव परिणाम
बीजेपी के युवराज सिंह को कुल 74409 मिले. वोट शेयर के हिसाब से ये 38.55 फीसदी है. वहीं समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को 56542 वोट मिले जो 29.29 फीसदी वोट शेयर है. बीएसपी के उम्मीदवार को 14.92 वोट शेयर के साथ कुल 28798 वोट मिले. वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार ने 8.34 वोट शेयर के साथ कुल 16097 वोट हासिल किए.
लगातार 36 घंटे चली चर्चा ने रचा इतिहास, विपक्षियों का चेहरा बेनकाब : योगी आदित्यनाथ
शाहजहांपुर रेप केस: चिन्मयानंद को झटका, 14 दिन के लिए बढ़ी न्यायिक हिरासत
यूपी: सहारनपुर में लोजपा नेता के बेटे की पीट-पीटकर हत्या, पालतू कुत्ता बना वजह