लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में अगले महीने 12 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए रविवार को आठ और सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिये. इनमें सबसे ज्यादा चर्चा में रामपुर विधानसभा सीट है जहां से पार्टी ने अपने चर्चित सांसद आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा को उम्मीदवार बनाया है. इस तरह पार्टी ने 10 सीटों पर प्रत्याशी तय कर दिये हैं. इगलास सीट पर सपा ने राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवार को समर्थन का एलान किया है.


सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि पार्टी ने रामपुर सीट से आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा को टिकट दिया है. तजीन इस वक्त राज्यसभा की सदस्य हैं. यह सीट आजम के सांसद चुने जाने के बाद रिक्त हुई है.


आज़म खान नौ बार रामपुर से विधायक रहे. लेकिन मोदी लहर में भी वे लोकसभा चुनाव जीत गए. अब वे सांसद हैं. इसीलिए रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है.


रामपुर सीट सपा के लिये प्रतिष्ठा का सवाल बन गयी है. खासकर आजम के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा हाल में ताबड़तोड़ मुकदमे दर्ज किये जाने के बाद पार्टी के आंदोलन के मद्देनजर रामपुर की लड़ाई सपा के लिये बेहद अहम हो गयी है.


पार्टी ने बलहा (सुरक्षित) सीट से किरन भारती, गंगोह सीट से इंद्रसेन, घोसी सीट से सुधाकर सिंह, माणिकपुर से निर्भय सिंह पटेल, जैदपुर से गौरव कुमार रावत, जलालपुर से सुभाष राय और प्रतापगढ़ से बृजेश वर्मा पटेल को उम्मीदवार बनाया है.


सपा ने शुक्रवार को लखनऊ छावनी क्षेत्र से मेजर आशीष चतुर्वेदी और सम्राट विकास को कानपुर की गोविन्द नगर सीट से उम्मीदवार बनाया था.


गौरतलब है कि प्रदेश में 12 सीटों पर उपचुनाव होने थे. लेकिन टूण्डला सीट पर उपचुनाव फिलहाल टल गया है. यह सीट भाजपा विधायक एसपी सिंह बघेल के आगरा से सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई थी.लेकिन लोकसभा चुनाव में नामांकन के दौरान दिए गए जाति प्रमाणपत्र को लेकर उत्पन्न विवाद के बाद टूण्डला सीट पर उपचुनाव फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.


प्रदेश की गंगोह, रामपुर, इगलास, लखनऊ छावनी, गोविंदनगर, मानिकपुर, प्रतापगढ़, जैदपुर, जलालपुर और बलहा सीटें इन पर चुने गये विधायकों के इस साल लोकसभा चुनाव जीतने के बाद रिक्त हुई हैं.


इसके अलावा घोसी सीट यहां से विधायक रहे फागू चौहान के बिहार का राज्यपाल बनाये जाने के बाद उनके इस्तीफे के कारण खाली हुई है.


शिवपाल को समाजवादी पार्टी का ऑफर, पार्टी का विलय कर लें तो उनके खिलाफ दायर अर्जी वापस ले लेंगे


यूपी में मुसीबत बनी बारिश: 14 लोगों की मौत, बलिया में पटरी धंसने से यातायात ठप


सोनिया गांधी ने यूपी-बिहार में बाढ़ जैसी स्थिति पर जताई चिंता, केंद्र से की मदद की अपील