नई दिल्ली: चुनाव चिन्ह साइकिल को लेकर समाजवादी पार्टी में कलह समाप्त होने के बाद पार्टी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव ने उम्मीवारों की पहली लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 191 उम्मीदवारों के नाम हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि लिस्ट में अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव का भी नाम शामिल है.


शिवपाल को टिकट मिलना इसलिए भी खास है क्योंकि अखिलेश और उनके पिता पूर्व सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के बीच कलह के लिए शिवपाल को जिम्मेदार माना जाता है. यूपी विधानसभा चुनाव नज़दीक आने पर जैसे ही पार्टी में टिकट बंटवारे की कवायद शुरू हुई थी, वैसे ही शिवपाल ने अखिलेश को पार्टी से दरकिनार करने की पूरी कोशिश की थी. ऐसे में उन्हें टिकट मिलना इस ओर इशारा करता है कि कहीं समाजवादी पार्टी का ये मैच फिक्स तो नहीं था.

403 विधानसभा सीटों वाली उत्तर प्रदेश विधानसभा में टिकट बंटवारे पर सबकी नज़र है. देखने वाली बात होगी कि साफ छवि के माने जाने वाले अखिलेश बाकी की सीटों पर दागियों को टिकट देने से खुद बचा पाते हैं या नहीं.


यहां देखें पूरी लिस्ट