यूपी विधानसभा चुनाव 2017: अखिलेश यादव आज करेंगे पांच जनसभाएं
लखनऊ: यूपी के सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज से फिर यूपी के दौरे पर निकल रहे है. वह आज एटा और कासगंज में पांच रैलियां करेंगे. अखिलेश की पहली जनसभा एटा के सदर इलाके में और दूसरी अलीगंज विधानसभा क्षेत्र में होगी.
इसके बाद अखिलेश यादव कासगंज जिले के पटियाली, अमापुर और कासगंज विधान सभा में भी रैलियां करेंगे. 31 जनवरी को अखिलेश यादव एटा, अलीगढ और हाथरस में छह जनसभाएं करेंगे. राहुल गांधी की तरफ से कांग्रेस नेताओं को भी सभी रैलियों में मौजूद रहने को कहा गया है. कांग्रेस के साथ गठबंधन के बाद अखिलेश 24 जनवरी को सुल्तानपुर और 25 जनवरी को लखीमपुर खीरी में सभाएं कर चुके है.
गौरतलब है कि रविवार को यूपी के सीएम अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गठबंधन के बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था और गठबंधन को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब दिया. यूपी के कुल 403 सीटों पर सात चरणों में चुनाव होने हैं, जिसकी शुरुआत 11 फरवरी से होगी.