एक्सप्लोरर
LIVE UP Assembly Election Result: यूपी में बीजेपी ने रचा इतिहास, 300 सीटों पर चल रही है आगे
![LIVE UP Assembly Election Result: यूपी में बीजेपी ने रचा इतिहास, 300 सीटों पर चल रही है आगे Up Assembly Election Result Live Counting Latest News Updates Abp News LIVE UP Assembly Election Result: यूपी में बीजेपी ने रचा इतिहास, 300 सीटों पर चल रही है आगे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/03/11020100/941.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 403 सीटों पर हुए चुनाव में किसकी जीत होगी और किसी हार. यह थोड़ी देर बाद साफ होता चला जाएगा. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. मतगणना के लिए पांचों राज्यों में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. नतीजों को लेकर पूरा देश बेसब्री से इंतजार कर रहा है. आप पल-पल की खबर जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ.
UP Assembly Election Results Live Updates
- एबीपी न्यूज़ पर रविशंकर प्रसाद ने कहा- ये हमें हर वर्ग का समर्थन मिला, गरीब ने ये समझा कि मोदी जी हमारे लिए सोचते हैं. ये जीत नहीं, क्रांति है. लोगों ने विकास को अपनाया है.
- बीजेपी नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा- कांग्रेस का हाथ पापों से काला हो चुका है, इसे अब जनता कभी नहीं स्वीकार करेगी.
- मुस्लिम बहुल सीट देवबंद सीट से बीजेपी उम्मीदवार ब्रजेश जीते. रूझान- BJP+306 | SP+71 | BSP+17 | अन्य-09
- रूझानों के मुताबिक यूपी में बीजेपी ने 300 का आंकड़ा छुआ. यूपी के इतिहास में अब तक कोई भी पार्टी इस आंकड़े तक नहीं पहुंच चुकी है. रूझान- BJP+302 | SP+71 | BSP+20 | अन्य-10
- गोरखपुर की 10 सीटों पर बीजेपी आगे, लखनऊ की 8 सीटों में से पांच पर बीजेपी आगे
- यूपी की सभी 403 सीटों को रूझान आ चुके हैं और बीजेपी 295 सीटों पर आगे चल रही है. रूझान - BJP+295 | SP+74 | BSP+25 | अन्य-09
- यूपी में बीजेपी को मिल रही भारी जीत योगी आदित्यनाथ ने कहा- यूपी की जनता सपा-बसपा को पूरी तरह खारिज कर चुकी हैं, उन्हें विकास और सुरक्षा चाहिए.
- यूपी के रूझाने पर केशव प्रसाद मौर्या ने कहा- यूपी में मोदी के कारण बीजेपी की जीत हुई. हम 2019 का चुनाव भी जीतेंगे.
- स्वार सीट से सपा नेता आजम खान के बेटे पीछे चल रहे हैं.
- यूपी रूझान | BJP+270 | SP+70 | BSP+27 | अन्य-12
- मथुरा से श्रीकांत शर्मा आगे चल रहे हैं. आगरा कैंट से गुटयारी लाल बीएसपी आगे चल रहे हैं. जसवंत नगर से शिवपाल यादव पीछे चल रहे हैं.
- यूपी में बीजेपी को तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, 1991 की तुलना में बीजेपी को यूपी में ज्यादा सीटें मिल रही हैं. यूपी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न शुरू हो चुका है. रूझान- BJP+238 | SP+68 | BSP+31 | अन्य-10
- कुंडा से राजा भैया पीछे चल रहे हैं, पिंडरा से अजय राय पीछे चल रहे हैं
- ताजा रूझानों में बीजेपी को मिला बहुमत, सपा और बसपा का बुरा हाल. रूझान- BJP+205 | SP+50 | BSP+35 | अन्य-12
- यूपी में बहुमत के लिए बीजेपी को चाहिए सिर्फ 17 सीटें. रूझान- BJP+185 | SP+40 | BSP+26 | अन्य-11
- मुलायम यादव के भाई शिवपाल यादव जसवंत नगर से पीछे चल रहे हैं. ताजा रूझान- BJP+166 | SP+47 | BSP+30 | अन्य-08
- यूपी में 215 सीटों के रूझान आ चुके हैं और आंकड़े चौकाने वाले हैं. ताजा रूझान - BJP+138 | SP+44 | BSP+28 | अन्य-07
- मऊ से बसपा के मुख्तार अंसारी पीछे चल रहे हैं, मुख्तार के बेटे भी घोसी सीट से पीछे चल रहे हैं
- गोरखपुर शहर से बीजेपी आगे, ताजा रूझान | BJP+101 | SP+40 | BSP+23 | अन्य-06
- मथुरा से बीजेपी उम्मीदवार श्रीकांत शर्मा आगे....
- सरोजिनी नगर से बीजेपी की स्वाति सिंह पीछे, अखिलेश के चचेरे भाई अनुराग यादव आगे
- अयोध्या से सपा उम्मीदवार पवन पांडे आगे चल रहे हैं
- यूपी में सपा, बसपा से बहुत आगे निकली बीजेपी, रूझान - BJP+87 | SP+29| BSP+21 | अन्य-05
- पड़रौना से बीजेपी के स्वामी प्रसाद मौर्या आगे चल रहे हैं
- यूपी में बीजेपी 50 से ज्यादा सीटों पर आगे- BJP+77 | SP+23 | BSP+17 | अन्य-05
- रायबरेली से कांग्रेस उम्मीदवार अदिति सिंह आगे- BJP+57 | SP+28 | BSP+19 | अन्य-04
- लखनऊ कैंट से बीजेपी उम्मीदवार रीता बहुगुणा आगे चल रही हैं. और समाजवादी पार्टी की नेता अपर्णा यादव पीछे चल रही हैं.
- रामपुर से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां अब आगे हो गए हैं. शुरू में वह पीछे चल रहे थे.
- यूपी में शुरू से ही बीजेपी आगे चल रही है. यहां बीजेपी 33, सपा 18, बीएसपी 10 औऱ अन्य 3 सीटों पर आगे है.
- इलाहाबाद पश्चिम से बीजेपी उम्मीदवार सिद्दार्थ नाथ आगे चल रहे हैं.
- मऊ से बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी आगे चल रहे हैं.
- कुंडा से निर्दलीय उम्मीदवार राजा भैया आगे चल रहे हैं.
- सरधना से बीजेपी उम्मीदवार संगीत सोम आगे चल रहे हैं
![LIVE UP Assembly Election Result: यूपी में बीजेपी ने रचा इतिहास, 300 सीटों पर चल रही है आगे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/03/11020100/re-02.jpg)
- यूपी, पंजाब सहित पांचों राज्यों में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. बस कुछ ही पल में पहला रूझान आने वाला है.
- समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र चौधरी ने कहा है कि यूपी में सपा-कांग्रेस का गठबंधन ही जीतेगा. उन्होंने कहा है कि जो लोग सीएम अखिलेश यादव के खिलाफ साजिश रच रहे हैं उन्हें बेनकाब किया जाएगा.
SP-Congress alliance will win today,and we will expose the people who were conspiring against CM: Rajendra Chaudhary,SP #ElectionResults pic.twitter.com/iEq4OAiloX
— ANI UP (@ANINewsUP) March 11, 2017
- गोरखपुर से बीजेपी के सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सिर्फ यूपी में ही नहीं बल्कि उत्तराखंड में भी बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.
- यूपी में समाजवादी पार्टी की जीत के लिए सपा कार्यकर्ताओं ने सुबह हवन-पुजन किया है.
- उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि इस बार सपा-बसपा का राज्य में सूपड़ा साफ हो जाएगा औऱ बीजेपी दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी.
- लखनऊ शहर से बीजेपी उम्मीदवार स्वाति सिंह ने मंदिर में जाकर अपनी जीत की कामना की है.
![LIVE UP Assembly Election Result: यूपी में बीजेपी ने रचा इतिहास, 300 सीटों पर चल रही है आगे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/03/11020100/up-011.jpg)
- लखनऊ कैंट से बीजेपी उम्मीदवार रीता बहुगुना जोशी ने हजरतगंज के हनुमान मंजिर में जाकर पूजा की है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion