(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
केशव प्रसाद मौर्य बोले, शाम तक मिलेगा संकेत कि कौन होगा यूपी का सीएम!
लखनऊ : रूझानों के बाद अब लगभग साफ हो गया है कि बीजेपी भारी बहुमत के साथ यूपी में सरकार बनाने जा रही है. इस बीच अब सवाल यह पूछा जा रहा है कि यूपी में बीजेपी का सीएम का चेहरा कौन होगा. इसका सटीक जवाब तो कुछ वक्त बाद ही मिलेगा लेकिन आज गिनती शुरु होने से पहले यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने आने वाले यूपी सीएम को लेकर संकेत दिया था. उन्होंने कहा कि आज शाम तक यूपी सीएम को लेकर कुछ संकेत जरूर मिलेंगे.
सीएम की घोषणा के बारे में बोलते हुए मौर्य ने कहा, 'आज वोटों की गिनती होने दीजिए. शाम तक कुछ संकेत आपको मिलेंगे. संसदीय बोर्ड की बैठक होगी. विधायक दल चुना जाएगा तो स्वभाविक तौर से बिना मुख्यमंत्री के यूपी में बीजेपी की सरकार नहीं चलेगी. जो सरकार आएगी उसका मुख्यमंत्री भी होगा. लेकिन वो तय करने का काम केंद्रीय नेतृत्व करेगा.'
अभी यूपी में मिले भारी जनाधार पर यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मतदाताओं को नमन करता हूं कि उन्होंने उत्तर प्रदेश को गुंडा राज से मुक्त कराने के लिए, भ्रष्टाचार से मुक्त कराने के लिए, यूपी का विकास करने के लिए जिस प्रकार से बीजेपी का समर्थन किया, आशीर्वाद दिया.
फाइल फोटोमौर्य ने आगे कहा, ‘माननीय नरेंद्र मोदी जिनके नेतृत्व में यह चुनाव लड़ा गया. विरोधी हवा उड़ाने की लगातार कोशिश कर रहे थे मोदी जी ने यूपी में इतना समय क्यों दिया. मोदी जी के कारण बीजेपी यूपी में यह चुनाव जीती है. माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष के कारण यह चुनाव जीती है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की वजह से यह चुनाव जीती है. इसलिए सबको बहुत-बहुत बधाई देता हूं.’